कानपुर: जिले के अधिवक्ता अनुराग पांडेय (Anurag Pandey) यूपी बार काउंसिल (UP bar council) के सदस्य चुने गए हैं. बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और सदस्य बीके श्रीवास्तव के निधन के बाद खाली सीट पर हुए चुनाव पर उन्होंने चुनाव जीतकर सदस्य पद पर जीत दर्ज कर लिया है. ये कानपुर से दूसरे सदस्य बने हैं. यह चुनाव का रूप ले रहा है, क्योंकि अनुराग पांडे कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे के पुत्र हैं.
उप्र. बार काउंसिल सदस्य (UP bar council member) बीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के निधन से रिक्त पद पर बार काउंसिल की तरफ चुनाव कराया गया. इस चुनाव में 10 प्रत्याशी थे, जिसमें मुख्य मुकाबला अनुराग पांडेय व धीरज श्रीवास्तव के बीच रहा. धीरज श्रीवास्तव स्व. बीरेन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र हैं और महाधिवक्ता के नेतृत्व में लड़ रहे थे. रविवार को काउंसिल के सदस्य सचिव और चुनाव अधिकारी शिव किशोर गौड़ ने मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की, जिसमें अनुराग पांडेय को 14 मत व धीरज श्रीवास्तव को 10 मत मिले. एक मत अवैध घोषित किया गया गया.
चुनाव का महत्वपूर्ण पहलू रहा जब अंतिम समय में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र नाथ सिंह सदस्य बार काउंसिल, बलवंत सिंह सदस्य, जानकी शरण पाण्डेय व देवेन्द्र मिश्र सदस्य ने अनुराग पांडेय को समर्थन देने का निर्णय लिया. अनुराग पांडेय ने अपने निर्वाचन पर सभी का आभार व्यक्त किया और अधिवक्ता हित में काम करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढे़ं- Ram Mandir Scam: चंपत राय का पलटवार, बोले- हमारे ऊपर महात्मा गांधी की हत्या का भी है आरोप