कानपुर: जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में लॉकडाउन के दौरान घर के बाहर बैठने से मना करने पर छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
रावतपुर गांव निवासी हरिओम गुप्ता मेडिकल स्टोर चलाते हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते बड़े बेटे यश गुप्ता को घर से बाहर बैठने पर डांट दिया था, जिसका वह बुरा मान गया था. उन्होंने बताया कि सोमवार रात को घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने चले गए थे.
मंगलवार सुबह 4 बजे आंख खुली तो यश कमरे में नहीं था. पीछे कमरे में जाकर देखा तो वह पंखे में रस्सी के सहारे लटका था. यह देख परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.