कानपुरः महानगर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बुधवार को आई रिपोर्ट में 997 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 67 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 76454 पहुंच गया है. वहीं संक्रमण से 67 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद जिले में अब तक मरने वालों का आंकड़ा भी 1363 पहुंच गया है. अभी भी महानगर में 12,913 केस एक्टिव है.
इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में चार लोगों की मौत, सकते में पुलिस प्रशासन
कानपुर महानगर में आए मामलों में नौबस्ता, किदवई नगर, गोविंद नगर, बाकरगंज, बाबू पुरवा, सिविल लाइंस, घाटमपुर, रमईपुर, बिरहाना रोड, चकेरी, रामा देवी, यशोदा नगर, कर्नलगंज, मूलगंज, नवाबगंज, श्याम नगर, रमईपुर क्षेत्र शामिल है.