कानपुर: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में जल्द ही पीजी की 73 सीटें बढ़ने जा रही हैं. इसको लेकर शासन द्वारा प्रस्ताव मांगा गया है. इस प्रस्ताव को एमसीआई को भेजा जाएगा. मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई वीडियो कॉफ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने इस पर सहमति दे दी है.
वीडियो कॉफ्रेंसिंग में कोविड-19 को लेकर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के साथ प्रदेश के अन्य कॉलेज से भी चर्चा की गई. कॉफ्रेंसिंग के दौरान प्राचार्य डॉ. आर बी कमल, उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरी, डॉ. मनीष सिंह और डॉ. सौरभ अग्रवाल भी मौजूद रहे.
दीवाली के बाद कोरोना की आ सकती है सेकंड पीक
कॉफ्रेंसिंग में यह बात भी की गई कि कोरोना के हॉस्पिटल जैसे चल रहे हैं, वह चलते रहेंगे, क्योंकि दीवली के बाद कोरोना का सेकंड पीक आ सकता है. इसलिए कोविड हॉस्पिटल में पहले की तरह ही डॉक्टर रोटेशन में मरीजों को देखते रहें.
11 नवंबर को कार्यों के लिए होगी बैठक
अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट लेने के बाद कहा कि कोरोना के चलते मेडिकल कॉलेज के सारे काम ठप रहे हैं, इसलिए 11 नवंबर को लखनऊ में बैठक बुलाई गई है, जिसमें निर्माण कार्य, दवाओं का स्टॉक, ब्लड बैंक, कोविड वॉरियर्स और प्लाज्मा स्टॉक की पूरी रिपोर्ट बैठक में लेकर आना होगा.
उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि चार से पांच डॉक्टरों को एसजीपीजीआई के साथ वर्चुअल मीटिंग में जोड़ना ही होगा. वहीं शासन के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों में सर्जरी शुरू करने की तैयारी हो रही है.