कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं. जिले में बुधवार को एक बार फिर 56 नये मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. बुधवार को 7 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गयी.
कानपुर महानगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56 नये मामले सामने आये हैं. महानगर में कुल कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 1516 पहुंच गयी है, जिसमें से अब तक 1018 मरीज सही होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल एक्टिव केस 427 हैं. वहीं 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. कुल मिलाकर महानगर में मरने वालों मरीजों का आंकड़ा 71 पहुंच गया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ा दी है. आज सामने आये नये मरीजों को कोविड-19 में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. संक्रमित मरीज विनायकपुर, विष्णुपुरी, ग्वालटोली, स्वरूप नगर, आचार्य नगर, निराला नगर, कैंट, गोविंद नगर, पशुपति नगर, लाल बंगला, श्याम नगर, पतारा, आर्य नगर हरबंस मोहाल, कृष्णा नगर, गुजैनी किदवई नगर और कल्याणपुर के हैं.