ETV Bharat / state

Kanpur Crime News: मंदबुद्धि युवक के साथ कुकर्म करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - raping a retarded youth in Kanpur

कानपुर पुलिस ने मंदबुद्धि युवक से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 7:27 PM IST

कानपुर: शहर के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिसम्बर के महीने में एक मंदबुद्धि युवक से नाबालिग समेत चार लोगों ने हैवानियत की थी. फिर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म करने वाले तीन अभियुक्तों और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए 4 अभियुक्तों में से 3 नाबालिग हैं.

गिरफ्तार आरोपी युवक
गिरफ्तार आरोपी युवक
कानपुर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल के मुताबिक 20 दिसम्बर 2022 को 30 साल का मंदबुद्धि युवक फैक्ट्री से काम करके वापस लौट रहा था. इस दौरान थाना चौबेपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तात्यागंज निवासी जयराम शर्मा (19) ने गांव के ही चार नाबालिगों के साथ मंदबुद्धि युवक को रोक लिया और उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गए. जहां सबने मिलकर युवक के साथ कुकर्म किया. वहीं, एक नाबालिग ने कुकर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसके बाद से मंदबुद्धि युवक काफी गुमसुम रहने लगा था. परिजनों द्वारा जब इसका कारण पूछा गया तो उसने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया. जिसपर परिजनों ने चौबेपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस घटनाक्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जयराम समेत तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा एक अन्य अभियुक्त की भी तलाश की जा रही है.

इस पूरे मामले में डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिसंबर माह की 20 तारीख को चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मंदबुद्धि युवक के साथ पांच अभियुक्तों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिनमें से चार अभियुक्त नाबालिग थे. परिजनों द्वारा इस मामले को लेकर चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा एक अन्य अभियुक्त की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IIT Kanpur: बिना लकड़ी के तैयार किया प्लाईवुड, पर्यावरण के लिए बना मिसाल

कानपुर: शहर के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिसम्बर के महीने में एक मंदबुद्धि युवक से नाबालिग समेत चार लोगों ने हैवानियत की थी. फिर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म करने वाले तीन अभियुक्तों और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए 4 अभियुक्तों में से 3 नाबालिग हैं.

गिरफ्तार आरोपी युवक
गिरफ्तार आरोपी युवक
कानपुर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल के मुताबिक 20 दिसम्बर 2022 को 30 साल का मंदबुद्धि युवक फैक्ट्री से काम करके वापस लौट रहा था. इस दौरान थाना चौबेपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तात्यागंज निवासी जयराम शर्मा (19) ने गांव के ही चार नाबालिगों के साथ मंदबुद्धि युवक को रोक लिया और उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गए. जहां सबने मिलकर युवक के साथ कुकर्म किया. वहीं, एक नाबालिग ने कुकर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसके बाद से मंदबुद्धि युवक काफी गुमसुम रहने लगा था. परिजनों द्वारा जब इसका कारण पूछा गया तो उसने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया. जिसपर परिजनों ने चौबेपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस घटनाक्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जयराम समेत तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा एक अन्य अभियुक्त की भी तलाश की जा रही है.

इस पूरे मामले में डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिसंबर माह की 20 तारीख को चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मंदबुद्धि युवक के साथ पांच अभियुक्तों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिनमें से चार अभियुक्त नाबालिग थे. परिजनों द्वारा इस मामले को लेकर चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा एक अन्य अभियुक्त की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IIT Kanpur: बिना लकड़ी के तैयार किया प्लाईवुड, पर्यावरण के लिए बना मिसाल

Last Updated : Jan 17, 2023, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.