ETV Bharat / state

ऑक्सीजन फ्लोमीटर को 10 हजार में बेच रहे दो युवक गिरफ्तार

कानपुर में कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन और अन्य दवाओं की कालाबाजारी तेजी से की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने ऑक्सीजन फ्लोमीटर को अधिक दामों में बेच रहे 2 युवकों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : May 2, 2021, 10:22 AM IST

कानपुर : जिले में पुलिस ने ऑक्सीजन के सिलेंडर में लगने वाले ऑक्सीजन फ्लोमीटर को बड़े दामों में बेचने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. कोरोना संक्रमण से जहां लोग जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं तो वहीं उनके इलाज में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन समेत अन्य सामानों की कालाबाजारी जोरों पर है. कालाबाजारी के चलते मरीजों को ऑक्सीजन बहुत मुश्किल से मिल पा रहा है. कुछ लोग ऑक्सीजन कनेक्टर की कालाबाजारी कर मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं.

कालाबाजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस

बता दें कि पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि इस शहर में कई लोग ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर और फ्लोमीटर को मार्केट रेट से 10 गुना ज्यादा में बेच रहे हैं. पुलिस ने कुछ दिन पहले शहर में प्रमुख जगहों पर एक पोस्टर लगाया था, जिसमें कालाबाजारी की सूचना देने लिए कहा गया था. शनिवार को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि प्रशांत नाम का व्यक्ति ऑक्सीजन और फ्लोमीटर, जिसकी मार्केट में कीमत 1300 है, उसको लगभग दस गुना ज्यादा रकम यानि 10 हजार रुपये में बेच रहा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्राहक बनकर प्रशांत को मौके से पकड़ लिया. साथ ही पूछताछ के बाद उसके अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया.

एसीपी ने दी जानकारी

एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि एक अज्ञात कॉलर से उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाला ऑक्सीजन फ्लोमीटर को महंगे दामों में बेच रहा है. इस पर इसके बाद उन्होंने टीम बनाकर प्रशांत और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-बोले अखिलेश यादव: मुख्यमंत्री ने पहन लिया है वाह-वाही वाला चश्मा

कानपुर : जिले में पुलिस ने ऑक्सीजन के सिलेंडर में लगने वाले ऑक्सीजन फ्लोमीटर को बड़े दामों में बेचने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. कोरोना संक्रमण से जहां लोग जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं तो वहीं उनके इलाज में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन समेत अन्य सामानों की कालाबाजारी जोरों पर है. कालाबाजारी के चलते मरीजों को ऑक्सीजन बहुत मुश्किल से मिल पा रहा है. कुछ लोग ऑक्सीजन कनेक्टर की कालाबाजारी कर मोटी रकम कमाने में लगे हुए हैं.

कालाबाजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस

बता दें कि पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि इस शहर में कई लोग ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर और फ्लोमीटर को मार्केट रेट से 10 गुना ज्यादा में बेच रहे हैं. पुलिस ने कुछ दिन पहले शहर में प्रमुख जगहों पर एक पोस्टर लगाया था, जिसमें कालाबाजारी की सूचना देने लिए कहा गया था. शनिवार को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि प्रशांत नाम का व्यक्ति ऑक्सीजन और फ्लोमीटर, जिसकी मार्केट में कीमत 1300 है, उसको लगभग दस गुना ज्यादा रकम यानि 10 हजार रुपये में बेच रहा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्राहक बनकर प्रशांत को मौके से पकड़ लिया. साथ ही पूछताछ के बाद उसके अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया.

एसीपी ने दी जानकारी

एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि एक अज्ञात कॉलर से उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाला ऑक्सीजन फ्लोमीटर को महंगे दामों में बेच रहा है. इस पर इसके बाद उन्होंने टीम बनाकर प्रशांत और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-बोले अखिलेश यादव: मुख्यमंत्री ने पहन लिया है वाह-वाही वाला चश्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.