कानपुरः जिले में कोरोना मरीज मिलने के अब तक के सारे रिकॉर्ड मंगलवार को टूट गए. मंगलवार को कानपुर में कोरोना के 1741 नये मामले सामने आये. वहीं मंगलवार को जिले में 10 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई.
जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों को भी तैयार रहने के लिए कह दिया है. अभी 25 निजी अस्पताल में कोविड का इलाज चल रहा है. अब इसे बढ़ाने की तैयारी चल रही है, इतना ही नहीं 1741 नए मामले आने के साथ कानपुर महानगर में कोरोना मरीज मिलने का आंकड़ा 64,427 तक पहुंच गया है. वहीं 10 मरीजों की मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,113 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो अभी भी जिले में 18,262 एक्टिव केस हैं.
इसे भी पढ़ें- KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप