ETV Bharat / state

...इस युवक ने की अजीब फरमाइश, पानी टंकी पर चढ़कर मांगा राम नाम लिखा कुर्ता - kanpur dehat police

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक मंदबुद्धि युवक पानी टंकी पर चढ़ गया. जब लोगों ने युवक को टंकी के एकदम ऊपर देखा तो इसकी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टंकी से नीचे उतरवाया.

युवक चढ़ा पानी टंकी पर.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 10:30 AM IST

कानपुर देहातः मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक सीएचसी में बनी करीब 50 फीट ऊंची पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया. युवक टंकी पर चढ़कर घंटों हंगामा करता रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से नीचे उतरने को कहा तो युवक ने राम नाम लिखा कुर्ता और गमछे की मांग की. कपड़े न मिलने तक टंकी से उतरने से मनाकर दिया.

जानकारी देते एएसपी.

घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया. युवक की मानसिक स्तिथि ठीक नहीं थी. वो पुलिस को कुछ बता नहीं पा रहा था. बाद में विक्षिप्त युवक से पुलिस ने जानकारी की तो उसने अपना नाम लालू कुशवाहा पुत्र सरजू कुशवाहा निवासी पुतलखी थाना बहरी जनपद सीधी मध्य प्रदेश का बताया.

उसने अपने भाई रामकिशोर का मोबाइल नम्बर भी दिया. पुलिस ने जब रामकिशोर से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि भाई लालू दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. वहीं पर मानसिक हालत बिगड़ गयी थी. रीवा एक्सप्रेस से घर वापस जाते वक्त झींझक स्टेशन से लालू गायब हो गया था.

इसे भी पढ़ेंः- कानपुर देहात: एसपी की जनता से अपील, न फैलाएं बच्चा चोरी की अफवाह

पानी टंकी पर चढ़ा युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसकी कोई डिमांड नहीं थी, जिसको सही सलामत टंकी के ऊपर से नीचे उतारा लिया गया है. युवक द्वारा दिए गए फोन नम्बर से परिजनों से फोन से बात हुई है. परिजनों ने युवक के विक्षिप्त होने की जानकारी दी है.
-अनूप कुमार, एएसपी

कानपुर देहातः मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक सीएचसी में बनी करीब 50 फीट ऊंची पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया. युवक टंकी पर चढ़कर घंटों हंगामा करता रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से नीचे उतरने को कहा तो युवक ने राम नाम लिखा कुर्ता और गमछे की मांग की. कपड़े न मिलने तक टंकी से उतरने से मनाकर दिया.

जानकारी देते एएसपी.

घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया. युवक की मानसिक स्तिथि ठीक नहीं थी. वो पुलिस को कुछ बता नहीं पा रहा था. बाद में विक्षिप्त युवक से पुलिस ने जानकारी की तो उसने अपना नाम लालू कुशवाहा पुत्र सरजू कुशवाहा निवासी पुतलखी थाना बहरी जनपद सीधी मध्य प्रदेश का बताया.

उसने अपने भाई रामकिशोर का मोबाइल नम्बर भी दिया. पुलिस ने जब रामकिशोर से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि भाई लालू दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. वहीं पर मानसिक हालत बिगड़ गयी थी. रीवा एक्सप्रेस से घर वापस जाते वक्त झींझक स्टेशन से लालू गायब हो गया था.

इसे भी पढ़ेंः- कानपुर देहात: एसपी की जनता से अपील, न फैलाएं बच्चा चोरी की अफवाह

पानी टंकी पर चढ़ा युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसकी कोई डिमांड नहीं थी, जिसको सही सलामत टंकी के ऊपर से नीचे उतारा लिया गया है. युवक द्वारा दिए गए फोन नम्बर से परिजनों से फोन से बात हुई है. परिजनों ने युवक के विक्षिप्त होने की जानकारी दी है.
-अनूप कुमार, एएसपी

Intro:
नोट- E tv bharat एब व L U - smart से
up-kan_yuvk_visual+bite_7205968 नाम की 1 फाइले भेजी जा चुकी है ।

एंकर_यूपी के जनपद कानपुर देहात में एक मंदबुद्धि व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया लोगो ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी ...मौके पर पहुची पुलिस को व्यक्ति ने घंटो हंगामा किया काफी कड़ी मशक्कद से पुलिस ने व्यक्ति को नीचे उतारा.....





Body:वी0ओ0_ताजा मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र का है...झींझक सीएचसी में बनी करीब 50 फिट ऊँचाई की पानी की टंकी पर युवक चढ़ गया। जब लोगो की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने व्यक्ति के टंकी पर चढ़ने की पुलिस को दी सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक से नीचे उतरने को कहा तो युवक ने राम नाम लिखा कुर्ता व अंगौछा की मांग की कपड़े न मिलने तक टंकी से उतरने से मनाकर दिया। करीब घंटो की कड़ी मशक्कत के प्रयास के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया...व्यक्ति की मानसिक स्तिथि ठीक नही थी... वो पुलिस को कुछ बता नही पा रहा था... बाद में विक्षिप्त युवक से पुलिस ने जानकारी की तो उसने अपना नाम लालू कुशवाहा पुत्र सरजू कुशवाहा निवासी पुतलखी थाना बहरी जनपद सीहदी मध्यप्रदेश बताया है। उसने अपने भाई रामकिशोर का मोवाइल नम्बर भी दिया... पुलिस ने जब रामकिशोर से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि भाई लालू दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है.. वही पर मानसिक हालत बिगड़ गयी थी। हम उसे रीवा एक्सप्रेस से घर ले जा रहे थे। रास्ते में हम लोगो की आंख लग गयी... ट्रेन झींझक स्टेशन पर रूकने पर लालू उतर गया था। जब कानपुर सेंट्रल पर आंख खुली तो लालू गायब था। चौकी प्रभारी झींझक धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि युवक द्वारा दिए गए फोन नम्बर से परिजनों से फोन से बात हुई है। परिजनों ने युवक के विक्षिप्त होने की जानकारी दी है। युवक के भाई ने बताया कि रीवा एक्सप्रेस से घर वापस जा रहे थे... तभी झींझक स्टेशन पर लालू उतर गया...


Conclusion:वी0ओ0_तो वही कानपुर देहात पुलिस का कहना है...की टंकी पर चढ़ा युवक मानशिक रूप से निक्षेपत था और उसकी कोई डिमांड नही थी...जिसको सही सलामत टंकी के ऊपर से नीचे उतारा गया...

वाईट-अनूप कुमार ( asp कानपुर देहात)


Date- 31-8-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.