ETV Bharat / state

कानपुर देहात एसपी ने निकाय चुनाव 2023 के मतदान को लेकर वोटरों को दी सख्त चेतावनी

author img

By

Published : May 10, 2023, 9:33 PM IST

कानपुर देहात के नगर निकाय क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां बूथ स्थल पर पहुंच गई हैं. इस दौरान डीएम नेहा जैन ने मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की.

कानपुर देहात
कानपुर देहात

कानपुर देहात: यूपी निकाय निकाय चुनाव के दूसरे फेज का मतदान गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न होगा. जिसे लेकर कानपुर देहात जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां बूथ स्थलों पर पहुंच गई. कानपुर डीएम नेहा जैन ने मतदाताओं से निष्पक्ष और बिना प्रलोभन के बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की.

यूपी निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. इस दौरान कानपुर देहात के 13 नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान होगा. जिसमें 2 नगर पालिका परिषद और 11 नगर पंचायत शामिल हैं. वहीं, 11 नगर पंचायत क्षेत्रों में से 4 नवसृजित नगर पंचायते हैं. इन सभी सीटों पर मतदाता पहली बार नगरीय निकाय के लिए मतदान कर अपने पहले अध्यक्ष व वार्ड सभासदों का चयन करेंगे.

कानपुर देहात की सभी 13 नगरीय निकायों में कुल 190 वार्ड हैं. जिनके लिए 130 मतदान केंद्र और 288 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. जिसके लिए 2 लाख 43 हजार 82 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें एक लाख 28 हजार 99 पुरुष और एक लाख 15 हजार 23 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं, प्रशासन ने नगरी निकाय क्षेत्रों के लिए करीब पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर ली है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने 16 जोनल मजिस्ट्रेट, 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट 34 आरओ व 54 एआरओ की तैनाती की है. साथ ही प्रशासन ने 49 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का चयन किया है.

कानपुर देहात डीएम नेहा जैन ने कि निकाय क्षेत्रों के मतदाताओं से बिना डर और प्रलोभन के मतदान करने की अपील की है. वहीं, कानपुर देहात के एसपी ने कहा कि जनपद में सुरक्षा को लेकर 4 हजार से ऊपर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इस चुनाव में फर्जी आईडी वाले मतदाताओं पर नजर रखी जाएगी. जिसके बाद उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- शाइन सिटी के मालिक ने अतीक अहमद की काली कमाई से शुरू की थी कंपनी, उमर रखता था लेखा-जोखा

कानपुर देहात: यूपी निकाय निकाय चुनाव के दूसरे फेज का मतदान गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न होगा. जिसे लेकर कानपुर देहात जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां बूथ स्थलों पर पहुंच गई. कानपुर डीएम नेहा जैन ने मतदाताओं से निष्पक्ष और बिना प्रलोभन के बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की.

यूपी निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. इस दौरान कानपुर देहात के 13 नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान होगा. जिसमें 2 नगर पालिका परिषद और 11 नगर पंचायत शामिल हैं. वहीं, 11 नगर पंचायत क्षेत्रों में से 4 नवसृजित नगर पंचायते हैं. इन सभी सीटों पर मतदाता पहली बार नगरीय निकाय के लिए मतदान कर अपने पहले अध्यक्ष व वार्ड सभासदों का चयन करेंगे.

कानपुर देहात की सभी 13 नगरीय निकायों में कुल 190 वार्ड हैं. जिनके लिए 130 मतदान केंद्र और 288 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. जिसके लिए 2 लाख 43 हजार 82 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें एक लाख 28 हजार 99 पुरुष और एक लाख 15 हजार 23 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं, प्रशासन ने नगरी निकाय क्षेत्रों के लिए करीब पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर ली है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने 16 जोनल मजिस्ट्रेट, 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट 34 आरओ व 54 एआरओ की तैनाती की है. साथ ही प्रशासन ने 49 संवेदनशील 40 अतिसंवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का चयन किया है.

कानपुर देहात डीएम नेहा जैन ने कि निकाय क्षेत्रों के मतदाताओं से बिना डर और प्रलोभन के मतदान करने की अपील की है. वहीं, कानपुर देहात के एसपी ने कहा कि जनपद में सुरक्षा को लेकर 4 हजार से ऊपर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इस चुनाव में फर्जी आईडी वाले मतदाताओं पर नजर रखी जाएगी. जिसके बाद उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- शाइन सिटी के मालिक ने अतीक अहमद की काली कमाई से शुरू की थी कंपनी, उमर रखता था लेखा-जोखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.