कानपुर देहातः जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पिता ने अपने बेटे को इस कदर मजबूर किया कि उसने अपनी पत्नी से तीन तलाक कहकर पल्ला झाड़ लिया. पीड़ित महिला अब अपनी ढाई माह की बच्ची के साथ न्याय के लिए भटक रही है.
सिकंदरा कस्बा के गुलफाम का निकाह सन 2016 में अमरौधा की यास्मिन से हुआ था लेकिन निकाह के कुछ महीने बाद ही गुलफाम के परिवार वालों ने यास्मिन को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. यास्मिन ने यह बात मायके वालों को बताई. मायके वालों ने पंचायत कर समझौता कर लिया. आरोप है कि इसके बावजूद यास्मिन से मारपीट जारी रही. गुलफाम के पिता ने बेटे को कुरान की कसम देकर यास्मिन को तीन तलाक कहने के लिए मजबूर कर दिया. अंत में गुलफाम ने पत्नी यास्मिन से तीन तलाक कहकर पल्ला झाड़ लिया. वहीं, यास्मिन के पिता अमीन ने पुलिस पर शिकायत न सुनने का आरोप लगाया है. कहा है कि सिकंदरा पुलिस ने उन्हें थाने से ही बैरंग लौटा दिया.
पीड़िता यास्मिन का आरोप है कि जब शादी हुई थी तभी से दहेज लाने का दबाव ससुरालीजन बनाने लगे थे. मुझसे मारपीट की जाती थी. जब अपने पिता को यह बात बताई तो उन्होंने करीब तीन लाख रुपए उधार लेकर ससुराल वालों को दिए. इसके बावजूद मारपीट बंद नहीं हुई. दस तारीख की रात को ससुर और ननद ने मारा. ससुर ने कुरान की कसम देकर पति को तीन तलाक देने के लिए मजबूर कर दिया. पति ने पहले घर से बाहर किया फिर तीन तलाक कहकर खुद को अलग कर लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप