कानपुर देहात: जिल में शनिवार को एक बार फिर चुनावी रणभेरी बेजेगी और प्रत्याशी अपनी किस्मत को चुनावी मैदान में आजमाएंगे. दरअसल, कानपुर देहात में शनिवार त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव होने है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में 330 ग्राम पंचायत सदस्य और सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य की 2 सीट के लिए मतदान होगा. कुल 128 बूथों पर मतदाता मतदान कर सकेंगे. इसको लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं.
330 वार्डो के लिए भी मतदान
सरवनखेड़ा ब्लाक के मंगटा गांव और रसूलाबाद, विधानसभा क्षेत्र बर्रा के ठर्रा गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए शनिवार को उपचुनाव होगा. वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के 330 वार्डों के लिए भी मतदान होंगे. इसको देखते हुए जनपद के अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है. मलासा ब्लाक को छोड़कर सभी विकास खंड के अधिकारियों के साथ उपचुनाव को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए बैठक भी हो चुकी है.
अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने ईटीवी भारत को दी जानकारी
अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि 12 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना होगा. पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 2 ब्लाकों में बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 330 वार्डों के लिए ये उपचुनाव कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए फर्जी टीटीई
बीडीसी सदस्यों का चुनाव इस लिए कराया जा रहा है, क्योंकि पूर्व के प्रत्याशियों की मौत गई थी. वहीं, कई वार्डों में ग्राम पंचायत का कोरम पूरा नहीं हो सका था. इससे संबंधित 330 वार्डों में चुनाव निर्वाचन अधिकारी द्वारा कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव के लिए पुलिस को भारी मात्रा में मुस्तैद किया गया है.