ETV Bharat / state

कानपुर देहात: ग्रामीण क्षेत्रों में होगा स्वच्छता सर्वेक्षण, होगी मार्किंग - स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में डिजिटल ऐप के जरिए भारत सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण कार्यक्रम चलाया है. SSG2019 ऐप के जरिए पता चलेगा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कौन सा जिला नम्बर वन है.

सीडीओ (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 12:13 PM IST

कानपुर देहात: अब डिजिटल ऐप बताएगा कि कौन सा जिला स्वच्छ भारत मिशन के तहत नंबर वन पर है. कानपुर देहात में भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें SSG2019 इस ऐप के जरिए पता चलेगा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कौन सा जिला नम्बर वन है.

बातचीत करते हुए सीडीओ.

SSG2019 ऐप के जरिए पता चलेगा कौन सा जिला नम्बर वन है:

  • कानपुर देहात में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
  • डिजिटल ऐप बताएगा कि कौन सा जिला स्वच्छ भारत मिशन के तहत नंबर वन पर है.
  • इस ऐप का नाम स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (SSG2019) है.
  • जनपद को प्रथम लाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने सभी कर्मचारी और जनता से निवेदन किया है.
  • गूगल प्ले स्टोर में जाकर SSG2019 ऐप डाउनलोड करके अपना फीडबैक दें.
  • जनपद को नंबर वन बनाने के लिए आम लोगों को इस ऐप पर अपना फीडबैक देना होगा.


    इसे भी पढ़ें: शपथ ग्रहण के बाद बोले श्रीराम चौहान, हर किसी के विकास के लिए रहूंगा प्रयत्नशील

भारत सरकार के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण -2019 इस ऐप का नाम SSG2019 है. जिसमे राज्य व जनपद सेलेक्ट करके ग्रामीणो को अपना फीडबेक देना है और गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है. जिससे अब पता चलेगा की स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला नम्बर वन हुआ.
-जोगेन्दर सिंह, सीडीओ

कानपुर देहात: अब डिजिटल ऐप बताएगा कि कौन सा जिला स्वच्छ भारत मिशन के तहत नंबर वन पर है. कानपुर देहात में भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें SSG2019 इस ऐप के जरिए पता चलेगा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कौन सा जिला नम्बर वन है.

बातचीत करते हुए सीडीओ.

SSG2019 ऐप के जरिए पता चलेगा कौन सा जिला नम्बर वन है:

  • कानपुर देहात में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
  • डिजिटल ऐप बताएगा कि कौन सा जिला स्वच्छ भारत मिशन के तहत नंबर वन पर है.
  • इस ऐप का नाम स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (SSG2019) है.
  • जनपद को प्रथम लाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने सभी कर्मचारी और जनता से निवेदन किया है.
  • गूगल प्ले स्टोर में जाकर SSG2019 ऐप डाउनलोड करके अपना फीडबैक दें.
  • जनपद को नंबर वन बनाने के लिए आम लोगों को इस ऐप पर अपना फीडबैक देना होगा.


    इसे भी पढ़ें: शपथ ग्रहण के बाद बोले श्रीराम चौहान, हर किसी के विकास के लिए रहूंगा प्रयत्नशील

भारत सरकार के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण -2019 इस ऐप का नाम SSG2019 है. जिसमे राज्य व जनपद सेलेक्ट करके ग्रामीणो को अपना फीडबेक देना है और गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है. जिससे अब पता चलेगा की स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला नम्बर वन हुआ.
-जोगेन्दर सिंह, सीडीओ

Intro:नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-kan_svachh_visual+bite+121_7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर- डिजिटल ऐप बताएगा स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है...जिसके अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने जनपद कानपुर देहात को प्रथम स्थान पर लाने के लिए सभी अधिकारी/ कर्मचारी तथा जनता से निवेदन किया है...,की गूगल प्ले स्टोर में जाकर SSG2019 ऐप डाउनलोड करके अपना फीडबैक दें...अब एक ऐप के जरिये पता चलेगा स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला नम्बर वन हुआ की नही....



Body:
वी0ओ0_कानपुर देहात में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण -2019 इस ऐप का नाम है_(SSG2019 ) के द्वारा सर्वेक्षण किया या जा रहा है...कानपुर देहात को नंबर 1पर लाने के लिए आम लोगो को ऐप पर देना होगा...अपना फीडबेक जिससे जनपद कानपुर देहात प्रथम स्थान पर आ सके।


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर कानपुर देहात के मुख्य विकास अधिकारी ने etv भारत की खाश बात चीत करते हुए बताया... की भारत सरकार के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण -2019 इस ऐप का नाम है _(SSG2019 ) जिसमे राज्य व जनपद सेलेक्ट करके ग्रामीणो को अपना फीडबेक देना है...और गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है...जिससे की अब पता चलेगा की स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला नम्बर वन हुआ की नही अब एक बताएगा जिले का सूरते हाल.....

वाईट_जोगेन्दर सिंह ( CDO कानपुर देहात )

mob-9616567545

Date- 21-8-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.