कानपुर देहात : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने जनपद के पदाधिकारियों व सैकड़ों की तादाद में पहुंची महिलाओं को संबोधित किया. वहीं, महिलाओं ने सम्मेलन आयोजकों पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया.
वहीं, सपा के सम्मेलन में आईं महिलाओं ने कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल कर समाजवादी नेताओं को खूब कूसा. महिलाओं ने कहा कि हमें यहां साड़ी और पैसों का लालच देकर बुलाया गया था, लेकिन कुछ भी नहीं दिया गया.
सम्मेलन आयोजकों पर लगाए आरोप
जिस वादे को कहकर बुलाया गया था वो वादा पूरा नहीं होने पर तमाम महिलाएं बाहर निकल आईं. उन्होंने सभी के सामने पार्टी के सम्मेलन की पोल खोल कर रख दी. महिलाओं ने एक के बाद एक आयोजकों पर तमाम आरोप लगाए. महिलाओं ने बताया कि उन्हें एक साड़ी और 500 रुपये देने के लिए कहा गया था, लेकिन कुछ नहीं दिया गया.
दूसरी तरफ इस मामले में सपा नेताओं का कहना था कि हमें बदनाम करने के लिए दूसरी पार्टियां साजिश कर रही हैं.
दरअसल, मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे, दावेदार प्रभाकर पांडे ने यहां के चारों विधानसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बुलाकर कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन का एक बड़ा आयोजन किया. इसमें समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने शिरकत किया. इस सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंची जूही सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की 'प्रतिज्ञा संगठन सम्मेलन' : पूर्व सीएम कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को दिया गुरुमंत्र
जूही सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि जनता सपा की सरकार नहीं चाहती है, सपा गुंडों की सरकार है, दरअसल मोदी जी जो बोल रहे हैं वह अपनी सरकार के बारे में कह रहे हैं. अजय मिश्रा टेनी जीता जागता उदाहरण है यूपी में. जूही सिंह ने कहा- सरकार पहले अपनी जनसभाओं में भीड़ इकट्ठा करना सीख ले. उन्होंने कहा- योगी जी झूठ बोल रहे हैं कि समाजवादी पार्टी में गुंडाराज चल रहा है. इस दौरान जूही सिंह ने सरकार पर तमाम सवाल उठाए. साथ ही सरकार की नाकामियों को भी जमकर गिनाया. उन्होंने कहा की 2022 के चुनाव में जनता के समर्थन में समाजवादी पार्टी फुल बहुमत से सरकार बना रही है.
दूसरी तरफ सम्मेलन में आईं महिलाओं ने आयोजकों पर बड़ा आरोप लगाते हुए जमकर कोसा. महिलाओं का कहना था कि उन लोगों को साड़ी और 500-500 रुपये देने को बोलकर बुलाया गया था. लेकिन यहां पर उनको कुछ नहीं मिला.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप