कानपुर देहात: जिले के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कस्बा रसधान में बुधवार को बाजार पर सन्नाटा छाया रहा. वजह थी कि लोगों ने यहां लॉकडाउन का उल्लंघन किया और पुलिस ने बाजार बंद करा दिया. 21 दिनों के बाद भी मरीजों की संख्या बढ़ने से 3 मई तक लॉकडॉउन और बढ़ा दिया गया है. इसी कारण बाजार लगाने की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है.
कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से चल रहे लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंशन का पालन करना आवश्यक है. पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाई जायेगी. रसधान बाजार में लोगों ने इसका उल्लंघन किया.
पुलिस ने बजार में आए लोगों को वापस घर भेजा, क्योंकि लोग सब्जी की दुकानों पर सोशल डिस्टेंशन के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इसी कारण सभी बाजारों पर लॉकडाउन को देखते हुए रोक लगाई गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुसार लॉकडाउन के नियमों का जो भी व्यक्ति उल्लंघन करेगा, पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि फिलहाल बाजार भी अब नहीं लगेगी.