कानपुर देहात : जिले में लूट और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ऑपरेशन जागते रहो मुहिम चला रही है. हर चौकी और थाने के पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्राधिकारी भी इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं. पुलिस ने इस अभियान के तहत 2 बदमाशों को पकड़ लिया. वे लूट और चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से लाखों के गहने, सोने के कंगन, चूड़ियां, गले के हार, पायल, 315 बोर का तमंचा और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया कि यह शातिर बदमाश दिन में लगातार रेकी करके लूट और चोरी की की योजना बनाते थे. देर रात वे लूट करते थे. मुखबिर की सूचना पर और मिशन जागते रहो के चलते पुलिस ने सोमवार की देर रात 2 बदमाशों काे पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों के नाम सज्जना सिंह और सत्य सिंह है, दोनाें कानपुर देहात के ही रहने वाले हैं. इसके अलावा अनुज कुशवाहा और राहुल सचान फरार हो गए.
बदमाशों के पास से लाखों रुपए के गहने बरामद किए गए. पुलिस को बदमाशों का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला था. इसके आधार पर इनकी शिनाख्त हुई. पुलिस अधीक्षक ने जागते रहो अभियान के बारे में भी जानकारी दी. पुलिस कप्तान ने बताया कि यह बदमाश दिन में रेकी करते थे. इन बदमाशों के खिलाफ कानपुर नगर घाटमपुर, कानपुर देहात समेत आसपास के जिलों में कई मुकदमे भी दर्ज हैं. कानपुर नगर की एसटीएफ भी इन अपराधियों की तलाश में थी.
यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में जागते रहो मुहिम, गांव की गलियों में पुलिस अफसर दे रहे पहरा