कानपुर देहात : जनपद में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से असर देखने को मिला है. युवक-युवती का वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी दो सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है. आप को बताते चलें कि अकबरपुर क्षेत्र में प्लाट निर्माण देखने गए युवक-युवती का वीडियो थाने में तैनात सिपाहियों द्वारा बना लिया गया था. सिपाही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग कर रहे थे. जब रुपये नहीं मिले तो पुलिसकर्मियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल करने के आरोपी दोनों सिपाहियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने मामले की जांच सीओ अकबरपुर को दी है.
यह है पूरा मामला-
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर अकबरपुर की एक युवती ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को लिखे प्रार्थना पत्र में बताया था कि 13 जून को वो निर्माणाधीन प्लाट देखने के लिए अपने दोस्त के साथ गई हुई थी. दोनों जब वहां बैठकर बातें कर रहे थे, तभी अचानक से तीन सिपाही आ गए. एक वर्दी में था व दो सादे कपड़ों में थे. तीनों ने हम दोनों को धमकाकर वीडियो बना लिया, फिर उनको वायरल करने की धमकी देने लगे. सिपाहियों ने वीडियो डिलीट करने के लिए पांच हजार रुपयों की मांग शुरू कर दी और ब्लैकमेल करने लगे. साथ ही युवती ने बताया कि उन पुलिसकर्मियों ने अश्लीलता भरी बातें भी कर रहे थे. रुपये न देने पर हम दोनों को पुलिसकर्मी थाने ले गए, जहां पर दोनों के बालिग होने पर पुलिस ने हमारे माता-पिता को बुलाकर सौंप दिया. इसके बाद भी सिपाहियों को जब कुछ नहीं मिला, तो गुस्से में युवक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शिकायत करने पर पुलिस ने मामले में समझौता कराने की भरपूर कोशिश की थी. लेकिन मामले तूल पकड़ चुका था. वहीं ईटीवी भारत पर खबर को दिखाने के बाद सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. दरअसल, ईटीवी भारत की टीम द्वारा इस प्रकरण को उठाया गया था. खबर चलाये जाने के बाद जनपद की पुलिस हरकत में आई है.
इसे भी पढ़ें- Ganga Dussehra 2021: गंगा दशहरा पर करें इन मंत्रों का जाप, इन 10 पापों से मिलेगी मुक्ति
अकबरपुर सीओ अरुण कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी दोनों सिपाही देवेंद्र चाहर व ईशान खान को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने लाइन हाजिर कर दिया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से अकबरपुर कोतवाली से रिलीव कर दिया गया है. वहीं इस पूरे मामले में जांच चल रही है, कार्रवाई के बाद रिपोर्ट जल्द भेजी जाएगी. तीसरे सिपाही पर भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.