कानपुर देहात: जिले के बरौरा थाना क्षेत्र में लड़की बालिग नहीं होने की वजह से पुलिस ने एक शादी रोक दी. शादी रुकने के बाद बारात वापस लौट गई. दरअसल किसी ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत की थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस शादी को रुकवा दिया.
पूरा मामला कानपुर देहात जिले के बरौरा थाना क्षेत्र का है. यहां एक नाबालिग लड़की की शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी. बारात भी घर पर आ चुकी थी. इसी दौरान किसी ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके शिकायत कर दी कि नाबालिग की शादी हो रही है. शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई.
पुलिस द्वारा छानबीन में लड़की का आधार कार्ड या पहचान पत्र मांगा गया. इसपर लड़की पक्ष कोई भी पहचान पत्र नहीं दे पाए, जिससे लड़की की उम्र की पुष्टि हो सके. इसपर पुलिस ने शादी को रुकवा दी. ऐसे में बारातियों को भी वापस लौटना पड़ा.
पुलिस का इस पूरे मामले में कहना है कि सीएम हेल्पलाइन नम्बर पर गांव के एक युवक ने शिकायत की है कि लड़की नाबालिग है, जब लड़की के पिता न तो आधार कार्ड व न ही कोई पहचान पत्र दिखा पाए तो उसके स्कूल के अध्यापक से बात की गई. पता चला कि लड़की नाबालिग है. इसलिए शादी को रुकवा दिया गया है और लड़की के पिता से कह दिया गया है कि लड़की के बालिग होने के बाद ही शादी करें.