कानपुर देहात: जिला प्रशासन ने केंद्र और राज्य सरकार से मिली धनराशि को अलग-अलग विभागों को दे दिया है. जनपद में सभी जरूरतमंदों को धनराशि मिलनी शुरू हो गई हैं और हर ब्लाक और क्षेत्र में पैसे भेज दिए गए हैं. पेंशनधारियों के खातों में अप्रैल, मई और जून महीने की अग्रिम पेंशन की राशि डाली जा रही है.
वृद्धावस्था / दिव्यांग / विधवा पेंशनर्स को अग्रिम पेंशन
- वृद्धावस्था पेंशनर्स की संख्या जिले में कुल 66440 है.
- दो माह की अग्रिम वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को 664.40 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई है.
- दिव्यांग पेंशनर्स की संख्या 9965 है. दो माह की अग्रिम दिव्यांग पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को वितरित कुल धनराशि 99.65 लाख रुपये है.
- जनपद में निराश्रित विधवा पेंशनर्स की संख्या 21067 है.
- दो माह की अग्रिम विधवा पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को 210.67 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई है.
धनराशि का विवरण
- श्रम विभाग में पंजीकृत कुल श्रमिकों की संख्या 20571 है. लाभान्वित श्रमिकों की संख्या 11338 है. इसके लिए 113.38 लाख रुपये धनराशि दी गई है.
- नगरीय क्षेत्रों में श्रमिकों की संख्या 1061 है. लाभान्वित श्रमिकों की संख्या कुल 46 है.
- शहरी क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरों को 159 राशन कार्ड वितरित किए गए.
- लॉकडाउन अवधि में बंद इकाइयों के 10298 श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान किया गया है.
- कानपुर देहात में मनरेगा योजना में प्राप्त 403.10 लाख की धनराशि का भुगतान 35868 मजदूरों को किया गया है.
- जनपद में 90846 परिवारों को निःशुल्क राशन वितरित किया गया है.
जनपद में किसी भी योजना से आच्छादित असहाय लोगों के भरण पोषण की व्यवस्था
- ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित असहाय व्यक्तियों की संख्या 2710 है. वहीं लाभान्वित असहाय व्यक्तियों की संख्या 1321 है.
- नगरीय क्षेत्रों में चिन्हित असहाय व्यक्तियों की संख्या 754 है.
- कुल लाभान्वित असहाय व्यक्तियों की संख्या 3464 है. वहीं कुल वितरित धनराशि 34.64 लाख रुपये है.