ETV Bharat / state

कानपुर देहात: 1 दिसम्बर से देश के सभी टोल प्लाजा पर बंद होगा 'हैंड टू हैंड कैश'

नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डारेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के सभी टोल प्लाजा पर लिया जाने वाला हैंड टू हैंड कैश बंद होगा और उसके जगह फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लागू किया जाएगा.

1 दिसम्बर से होगा फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन.
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 11:41 PM IST

कानपुर देहात: देश में सभी राज्यों में टोल प्लाजा पर 1 दिसंबर से फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लागू होने वाला है. नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डारेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के सभी टोल प्लाजा पर लिया जाने वाला हैंड टू हैंड कैश बंद होगा और उसके जगह फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लागू किया जाएगा.

फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर जहां पर एक ओर भारत सरकार नई पहल अपना रही है तो वहीं पर दूसरी और प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए पूरे भारत देश में एनएचआई 1 दिसम्बर से हैंड टू हैंड कैश सुविधा बंद करने जा रही है. अब सभी राज्यों के टोल प्लाजा पर फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होगा, जो कि चालकों के वाहन डायरेक्ट उनके बैंक एकाउंट से कनेक्ट होंगे, जिससे टोल प्लाजा डिजिटल तर्ज पर चलेगा.

1 दिसम्बर से होगा फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बांटा पम्पलेट
मंगलवार को एनएचआई कानपुर परिक्षेत्र प्रोजेक्ट डायरेक्टर पुरुषोत्तम लाल चौधरी ने बारा जोड़ टोल प्लाजा पर शिरकत की और आने जाने वाले सभी चालकों को पम्पलेट देकर 1 दिसम्बर को लागू हो रहे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी दी.

एनएचआई ने जारी किया आदेश
अगर आप भारत देश के किसी भी राज्य से गुजर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि नवंबर का माह खत्म होते ही 1 दिसंबर से पूरे भारत देश में लागू हो रहा है. एनएचआई कानपुर देहात के डायरेक्टर ने बताया कि आने वाले 1 दिसंबर से अगर किसी गाड़ी में फास्ट्रेक सुविधा नहीं है तो उन गाड़ियों को टोल प्लाजा से निकलने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि एनएचआई ने आदेश जारी किया है कि अब कैश प्रक्रिया बंद की जाय. अब पूरे देश में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन प्रक्रिया लागू की जाएगी.

उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया सभी टोल प्लाजा पर लागू होगी, जिससे कि देश के प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो सकेगा और देश डिजिटल प्लेटफार्म की दुनिया में बढ़ सकेगा.

भारत सरकार पिछले डेढ़ साल से कर रही कोशिश
जानकारी देते हुए एनएचआई के डीजीएम मनोज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार बहुत अच्छी शुरूआत करने जा रही है. जैसे की देश के सभी टोल प्लाजों पर अधिक जाम लगा रहता है और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं, क्योंकि किसी भी गाड़ी में फास्ट टेक नहीं लगा रहता.

उन्होंने बताया कि भारत सरकार पिछले डेढ़ साल से कोशिश कर रही है कि सभी गाड़ियों में फास्ट टेक लग जाय, जिससे कि उन्हें किसी भी टोल पर रुकने की आवश्यकता नहीं है और नेट बैंकिंग के थ्रू लोगों को अब जाम से निजात मिलेगा और डीजल पेट्रोल भी लोगों का बचेगा.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर: NGT ने प्रदेश सरकार पर लगाया 10 करोड़ रुपये का जुर्माना

कानपुर देहात: देश में सभी राज्यों में टोल प्लाजा पर 1 दिसंबर से फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लागू होने वाला है. नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डारेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के सभी टोल प्लाजा पर लिया जाने वाला हैंड टू हैंड कैश बंद होगा और उसके जगह फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लागू किया जाएगा.

फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर जहां पर एक ओर भारत सरकार नई पहल अपना रही है तो वहीं पर दूसरी और प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए पूरे भारत देश में एनएचआई 1 दिसम्बर से हैंड टू हैंड कैश सुविधा बंद करने जा रही है. अब सभी राज्यों के टोल प्लाजा पर फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होगा, जो कि चालकों के वाहन डायरेक्ट उनके बैंक एकाउंट से कनेक्ट होंगे, जिससे टोल प्लाजा डिजिटल तर्ज पर चलेगा.

1 दिसम्बर से होगा फर्स्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बांटा पम्पलेट
मंगलवार को एनएचआई कानपुर परिक्षेत्र प्रोजेक्ट डायरेक्टर पुरुषोत्तम लाल चौधरी ने बारा जोड़ टोल प्लाजा पर शिरकत की और आने जाने वाले सभी चालकों को पम्पलेट देकर 1 दिसम्बर को लागू हो रहे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी दी.

एनएचआई ने जारी किया आदेश
अगर आप भारत देश के किसी भी राज्य से गुजर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि नवंबर का माह खत्म होते ही 1 दिसंबर से पूरे भारत देश में लागू हो रहा है. एनएचआई कानपुर देहात के डायरेक्टर ने बताया कि आने वाले 1 दिसंबर से अगर किसी गाड़ी में फास्ट्रेक सुविधा नहीं है तो उन गाड़ियों को टोल प्लाजा से निकलने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि एनएचआई ने आदेश जारी किया है कि अब कैश प्रक्रिया बंद की जाय. अब पूरे देश में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन प्रक्रिया लागू की जाएगी.

उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया सभी टोल प्लाजा पर लागू होगी, जिससे कि देश के प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो सकेगा और देश डिजिटल प्लेटफार्म की दुनिया में बढ़ सकेगा.

भारत सरकार पिछले डेढ़ साल से कर रही कोशिश
जानकारी देते हुए एनएचआई के डीजीएम मनोज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार बहुत अच्छी शुरूआत करने जा रही है. जैसे की देश के सभी टोल प्लाजों पर अधिक जाम लगा रहता है और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं, क्योंकि किसी भी गाड़ी में फास्ट टेक नहीं लगा रहता.

उन्होंने बताया कि भारत सरकार पिछले डेढ़ साल से कोशिश कर रही है कि सभी गाड़ियों में फास्ट टेक लग जाय, जिससे कि उन्हें किसी भी टोल पर रुकने की आवश्यकता नहीं है और नेट बैंकिंग के थ्रू लोगों को अब जाम से निजात मिलेगा और डीजल पेट्रोल भी लोगों का बचेगा.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर: NGT ने प्रदेश सरकार पर लगाया 10 करोड़ रुपये का जुर्माना

Intro:नोट_यहा खबर sarveshwar pathak सर के आदेशानुसार भेजी जा रही है।

नोट_सबसे पहले सिर्फओ सिर्फ etv भारत पर 1 दिसम्बर को लागू होने वाली देश मे सभी राज्यो में टोल प्लाजा पर फ़ास्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की दी जानकारी बंद होगी हैंड टू हैंड कैश शुभधा पुरषोत्तम लाल चौधरी (नेशनल एथॉरिटी ऑफ इंडिया भारत सरकार जर्नल मैनेजर व प्रोजेक्ट डारेक्टर भारत सरकार)

एंकर_ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर जहां पर एक और भारत सरकार नई पहल अपना रही है.. तो वहीं पर दूसरी और प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए पूरे भारत देश में nhi 1 दिसम्बर से हैंड टू हैड कैश सुभिधा बंद करने जा रही है..अब सभी राज्यो के टोल प्लाजा पर होगा..फ़ास्ट टेक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जोकि चालको के वाहन डारेक्ट उनके बैंक एकाउंट से टेक के माध्यम से कनेक्ट होंगे..जिससे डिजटल प्लेट फोर्म की तर्ज पर चलेगा टोल प्लाजा के बूथ सेंटर..और पूरा होगा देश के प्रधानमंत्री का सपना..जिसको लेकर आज नेशनल एथॉरिटी गौरमेंट ऑफ इंडिया के डारेक्टर ने कानपुर देहात के बारा जोड़ टोल प्लाजा पर शिरकत की और आने जाने वाले सभी चालको को पम्प प्लेट देकर 1 दिसम्बर को लागू हो रहे..ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी दी..


Body:वी0ओ0_अगर आप भारत देश के किसी भी राज्य से गुजर रहे हैं तो.. हो जाए सावधान..क्योंकि नवंबर का माह खत्म होते ही 1 दिसंबर से पूरे भारत देश में लागू हो रहा है..सभी टोल प्लाजा पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जिसको लेकर नेशनल अथॉरिटी गौरमेंट ऑफ इंडिया के डायरेक्टर ने ईटीवी भारत पर सबसे पहले बात करते हुए बताया कि..आने वाली 1 दिसंबर से अगर किसी गाड़ी में फास्ट्रेक सुधा नहीं है.. तो गाड़ियों को टोल प्लाजा से निकलने नहीं दिया जाएगा.क्योंकि देश के प्रधानमंत्री के सपने के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए.. एनएचआई ने फैसला लिया है कि अब कैश प्रक्रिया बंद की जा रही है..क्योंकि अब पूरे देश में लागू होगा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन प्रक्रिया.. जिसके चलते कानपुर देहात में आज शिरकत की और सभी को इस प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया..जिससे कि लोगों के बीच पारदर्शिता बनी रहे.. और उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया सभी टोल प्लाजा पर लागू होगी..जिससे कि देश के प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो सकेगा और देश डिस्टल प्लेटफार्म की दुनिया में बढ़ सकेगा.. वहीं पर ईटीवी भारत की टीम ने टोल पर गुजर रहे चालको से बात की तो उनका साफ तौर से कहना था की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से लोगों के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी.. और देश के प्रधानमंत्री का सपना पूरा होते नजर आ रहा है. अगर यह प्रक्रिया पूरे देश में हर जगह के हर विभाग में लागू हो जाए तो देश डिस्टल प्लेटफार्म की दुनिया में चलेगा और सभी लोगों ने काफी खुशी जाहिर की...

वाईट_पुरषोत्तम लाल चौधरी (नेशनल एथॉरिटी ऑफ इंडिया भारत सरकार जर्नल मैनेजर व प्रोजेक्ट डारेक्टर भारत सरकार)

वाईट_चालक

वाईट_चालक


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर etv भारत की टीम से बात करते हुए nhi के डीजीएम ने बताया की भारत सरकार बहुत अच्छी शुरूआत करने जा रही है..जैसे की देश के सभी टोल प्लाजो पर अधिक जाम लगा रहता है..और लोग घन्टो जाम में फसे रहते है...क्योंकि किसी भी गाड़ी में फ़ास्ट टेक नही लगा रहता..क्योंकि भारत सरकार पिछले डेढ़ साल से कोशिश कर रही है..की सभी गाड़ियों में फास्ट टेक लग जाये..जिससे कि उन्हें किसी भी टोल पर रुकने की आवश्यकता नही है...और नेट बैंकिंग के थ्रू लोगो को अब जाम से निजात मिलेगा और डीजल पेट्रोल भी लोगो का बचेगा..और वो तेजी से फर्राटा भर सकेंगे..और इसमें सिर्फ छूट भैया नेताओ का घाटा होगा जो अक्सर फ्री में निकला करते थे...

वाईट_मनोज शर्मा ( डीजीएम nhi भारत सरकार)

Date- 19_11_2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.