कानपुर देहात: जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के करियाझाला रोड निवासी पूर्व फौजी राम नरेश की पुत्री अंजू की शादी थी, जहां बहन की शादी के लिए सामान खरीदने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क हादसे में छोटे भाई की मौत से शादी की सारी खुशियों पर मातम छा गया.
सड़क हादसे में मौत
जिले के थाना मंगलपुर थाना क्षेत्र के करियाझाला रोड निवासी पूर्व फौजी राम नरेश की पुत्री अंजू की शादी थी, जो कि जनपद इटावा के भरथना से हो रही थी. हिमांशु यादव अपनी बड़ी बहन की शादी का सामान खरीदने के लिए करियाझाला मोड़ पर गया था. बाइक से वापस गेस्ट हाउस लौटते समय हिमांशु को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया.
शादी में छाया मातम
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस युवक को हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बड़ी बहन की शादी में छोटे भाई की मौत हो जाने से खुशियों की शहनाई पर मातम छा गया.
घर में मचा कोहराम
घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर देहात: 1 दिसम्बर से देश के सभी टोल प्लाजा पर बंद होगा 'हैंड टू हैंड कैश'