कानपुर देहात: कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा के लिए 1 जनवरी यानी नया साल बेहद खास होता है. क्योंकि, इस दिन बीजेपी विधायक विनोद कटियार का जन्मदिन होता है. उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक के कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करते हैं. जन्मदिन पर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को करोड़ों की योजनाओं का लाभ मिलता है. हजारों गरीबों को धनराशि से लेकर अन्य चीजों का सहयोग दिया जाता है. लोगों को इस दिन का बेहद इंतजार रहता है. इस बार केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक के कई बड़े नेता, गायिकाएं और फिल्मी कलाकार इस कार्यक्रम में आएंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
कई हस्तियां होंगी शामिल
कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विनोद कटियार ने बताया कि इस बार भी उनके जन्मदिन पर बड़ी तैयारियां की गई हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के कई बड़े नेता, गायिकाएं समेत कई कलाकार इस कार्यक्रम में आ रहे हैं. इसमें मुख्यातिथि के रूप में ह्रदय नारायण दीक्षित विधानसभा अध्यक्ष, स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष, स्वामी प्रसाद मौर्या रोजगार मंत्री आदि कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. कार्यक्रम में लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी मौजूद रहेंगी. इस कार्यक्रम में जनपद वासियों को प्रदेश सरकार की तरफ से सौगात मिलेगी. साथ ही कंबल वितरण से लेकर गरीब कन्याओं के विवाह तक का कार्यक्रम होगा. अनेक योजनाओं के तहत हजारों लोगों को उपकरण भी वितरित किए जाएंगे.