कानपुर देहात: जनपद के सिठउमताना गांव में देर रात बदमाशों ने एक परिवार की महिलाओं समेत सभी को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी पाकर पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पूरा मामला है जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिठउमताना गांव का है. यहां देर-रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर कट्टे की दम पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया. इसके बाद घर में जमकर लूटपाट की. पीड़ितों ने बताया कि बदमाश घर में रखे 35 हजार रुपये और तीन बाइक ले गए हैं. पीड़ित चरन सिंह ने बताया कि घटना के समय वह गांव के जितेंद्र को देखने के लिए गया हुआ था. घर में महिलाएं और बच्चे अकेले थे. तभी बदमाश घर में घुस आए और जमकर लूटपाट की.
इस मामले में कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान पास के खेत से दो बाइक बरामद कर ली हैं. यह घटना संदिग्ध लग रही है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.