ETV Bharat / state

पांच वर्षीय अपहृत बच्ची को पुलिस ने किया बरामद

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:10 PM IST

यूपी के कानपुर देहात में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पांच वर्षीय बच्ची का अपहरण 60 हजार रुपये के लिए किया था.

पांच वर्षीय अपहृत बच्ची को पुलिस ने किया बरामद
पांच वर्षीय अपहृत बच्ची को पुलिस ने किया बरामद

कानपुर देहातः जनपद की पुलिस को आज बड़ी कामियाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो दिन पहले अपहृत हुई पांच वर्षीय मासूम बच्ची को सकुशल एसओजी व पुलिस टीम ने मिलकर बरामद कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. अपहरण में आरोपियों ने जिस गाड़ी का प्रयोग किया पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है.

6 जनवरी को हुआ था मासूम का अपहरण.

टॉफी दिलाने के बहाने बच्ची को उठाया
बता दें कि थाना मंगलपुर क्षेत्र में बुधवार को आरोपियों ने टॉफी दिलाने के बहाने मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया था. अपहरण की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मासूम बच्ची की सकुशल बरामद करने के लिए एसओजी समेत कई पुलिस की टीमों को लगा दिया था. जिसके बाद पुलिस ने पांच साल की मासूम बच्ची अवनी को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया है.

60 हजार रुपये के लिए किया अपहरण
पूछाताछ में आरोपियों ने बताया कि उधारी का पैसा न मिलने पर उन्होंने मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया था. अपहरण पड़ोस के रहने वाले लोगों ने ही किया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मात्र 60 हजार रुपये की धनराशि के लिए अपहरण किया.

मंगलपुर थाना क्षेत्र से 6 जनवरी को मासूम बच्ची का अपहरण हुआ था. शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिंडा कुआ तिराहे से मासूम बच्ची को बरामद कर लिया है. आरोपियों ने महज 60 हजार रुपये के लिए वारदात को अंजाम दिया था.

केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक

कानपुर देहातः जनपद की पुलिस को आज बड़ी कामियाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो दिन पहले अपहृत हुई पांच वर्षीय मासूम बच्ची को सकुशल एसओजी व पुलिस टीम ने मिलकर बरामद कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. अपहरण में आरोपियों ने जिस गाड़ी का प्रयोग किया पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है.

6 जनवरी को हुआ था मासूम का अपहरण.

टॉफी दिलाने के बहाने बच्ची को उठाया
बता दें कि थाना मंगलपुर क्षेत्र में बुधवार को आरोपियों ने टॉफी दिलाने के बहाने मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया था. अपहरण की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मासूम बच्ची की सकुशल बरामद करने के लिए एसओजी समेत कई पुलिस की टीमों को लगा दिया था. जिसके बाद पुलिस ने पांच साल की मासूम बच्ची अवनी को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया है.

60 हजार रुपये के लिए किया अपहरण
पूछाताछ में आरोपियों ने बताया कि उधारी का पैसा न मिलने पर उन्होंने मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया था. अपहरण पड़ोस के रहने वाले लोगों ने ही किया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मात्र 60 हजार रुपये की धनराशि के लिए अपहरण किया.

मंगलपुर थाना क्षेत्र से 6 जनवरी को मासूम बच्ची का अपहरण हुआ था. शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिंडा कुआ तिराहे से मासूम बच्ची को बरामद कर लिया है. आरोपियों ने महज 60 हजार रुपये के लिए वारदात को अंजाम दिया था.

केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.