ETV Bharat / state

कानपुर देहात: IAS सौम्या पांडेय ने सीडीओ का संभाला कार्यभार - कानपुर देहात में सीडीओ सौम्या पांडेय

यूपी के कानपुर देहात में सीडीओ के पद पर तैनात आईएएस सौम्या पांडेय ने सोमवार से कार्यभार संभाला है. बीते दिनों प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद से कानपुर देहात सौम्या पांडेय का तबादला किया था.

सौम्या पांडेय ने सीडीओ का संभाला कार्यभार
सौम्या पांडेय ने सीडीओ का संभाला कार्यभार
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:18 PM IST

कानपुर देहात: जिले में सोमवार से आईएएस सौम्या पांडेय ने अपना पदभार संभाला है. प्रदेश सरकार ने बीते दिनों दो में आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया था. कानपुर देहात के सीडीओ जोगिंदर सिंह को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया, जबकि गाजियाबाद की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सौम्या पांडेय का तबादला सीडीओ कानपुर देहात के पद पर किया गया है.

आईएएस सौम्या पांडेय अभी हाल ही में ही अपनी छोटी सी बच्ची के साथ ड्यूटी पर लौटी थीं. सौम्या पांडेय की उस समय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. सौम्या पांडेय से जब बात की गई तो उन्होंने कहा था कि परिवार के साथ देश की सेवा भी सबसे जरूरी है.

जानकारी के मुताबिक, आईएएस सौम्या पांडेय को करीब एक साल पहले गाजियाबाद के मोदीनगर की उपजिलाधिकारी बनाया गया था. सौम्या पांडेय ने देश के प्रतिष्ठित कॉलेज मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. इसके बाद सौम्या पांडेय ने अपने प्रथम प्रयास में ही आईएएस की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाई थी.

बीती 17 सितंबर को ही सौम्या पांडेय ने एक बच्ची को जन्म दिया. सरकार से गर्भवती महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों से दूरी बनाने की गाइडलाइन जारी की थी. इसके बाद वे ऑफिस में ही रहकर कार्य करने लगी थीं. बेटी के जन्म के 15 दिन बाद वह काम पर लौट आईं थीं. सोशल मीडिया पर नन्हीं बच्ची के साथ उनकी यह फोटो खूब वायरल हुई.

सौम्या पांडेय का कहना है कि वह काम को सर्वोपरि मानती हैं. जापान जैसे देश का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वहां डिलीवरी के कुछ समय बाद ही महिलाएं अपने काम पर चली जाती हैं. अगर स्वास्थ्य सामान्य है तो जल्द काम पर लौटने में कोई दिक्कत नहीं है.

कानपुर देहात: जिले में सोमवार से आईएएस सौम्या पांडेय ने अपना पदभार संभाला है. प्रदेश सरकार ने बीते दिनों दो में आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया था. कानपुर देहात के सीडीओ जोगिंदर सिंह को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया, जबकि गाजियाबाद की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सौम्या पांडेय का तबादला सीडीओ कानपुर देहात के पद पर किया गया है.

आईएएस सौम्या पांडेय अभी हाल ही में ही अपनी छोटी सी बच्ची के साथ ड्यूटी पर लौटी थीं. सौम्या पांडेय की उस समय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. सौम्या पांडेय से जब बात की गई तो उन्होंने कहा था कि परिवार के साथ देश की सेवा भी सबसे जरूरी है.

जानकारी के मुताबिक, आईएएस सौम्या पांडेय को करीब एक साल पहले गाजियाबाद के मोदीनगर की उपजिलाधिकारी बनाया गया था. सौम्या पांडेय ने देश के प्रतिष्ठित कॉलेज मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. इसके बाद सौम्या पांडेय ने अपने प्रथम प्रयास में ही आईएएस की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाई थी.

बीती 17 सितंबर को ही सौम्या पांडेय ने एक बच्ची को जन्म दिया. सरकार से गर्भवती महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों से दूरी बनाने की गाइडलाइन जारी की थी. इसके बाद वे ऑफिस में ही रहकर कार्य करने लगी थीं. बेटी के जन्म के 15 दिन बाद वह काम पर लौट आईं थीं. सोशल मीडिया पर नन्हीं बच्ची के साथ उनकी यह फोटो खूब वायरल हुई.

सौम्या पांडेय का कहना है कि वह काम को सर्वोपरि मानती हैं. जापान जैसे देश का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वहां डिलीवरी के कुछ समय बाद ही महिलाएं अपने काम पर चली जाती हैं. अगर स्वास्थ्य सामान्य है तो जल्द काम पर लौटने में कोई दिक्कत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.