कानपुर देहात: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में प्रीमियम सुटिंग कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. थोड़ी ही देर में फैक्ट्री आग के गोले में तब्दील हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि तेल में हीटिंग की वजह से फैक्ट्री में आग लग गई थी.
दरअसल, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर में रोज की तरह बुधवार को भी मजदूर प्रीमियम सुटिंग कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहे थे. तभी अचानक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटें देख मजदूरों में हड़कंप मच गया. मजदूर किसी तरह अपनी जान बचाकर फैक्ट्री से निकल लिये.
फैक्ट्री में अफरातफरी देख वहां के मैनेजर व ऑफिस स्टॉप भी बाहर निकल आया. तब तक आग की तेज लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था. लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़िया अकबरपुर क्षेत्र से जाकर आग को बुझाने लगीं, लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सकीं. इसके बाद तीन और गाड़िया सिंकदरा व भोगनीपुर क्षेत्र से मंगाई गईं. छह दमकल की गाड़ियों ने मिलकर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में कपड़ों की रंगाई का काम होता है.
अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि तेल में हीटिंग की वजह से फैक्ट्री में आग लगी थी. पहले तो काफी देर तक पानी से बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन कपड़े में तेल के रिसाव के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद टीम ने केमिकल उपकरणों से आग पर काबू पा लिया.