ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नवविवाहिता का शव, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज - बिस्तर पर पड़ी मिली युवती की लाश, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. युवती के पिता ने उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 11:31 AM IST

कानपुर देहातः जिले में एक नवविवाहिता की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नवविवाहिता का शव उसके कमरे में बेड पर पड़ा मिला है. बेटी की मौत की खबर मायके पक्ष को मिली तो कोहराम मच गया. युवती के पिता ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि दहेज में 3 लाख रुपए अतिरिक्त न देने पर उन्होंने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है. वहीं, पुलिस ने पति समेत तीन ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

28 फरवरी को हुई थी शादी
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र अहिरानी गांव का है. यहां पर एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उसका शव उसके ही कमरे में बेड पर पड़ा हुआ मिला है. गौरतलब है कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रुरवाहार गांव के सत्यवान सिंह की बेटी संगीता की शादी 28 फरवरी को शिवली कस्बे के अहिरानी गांव के अनुराग से हुई थी. ससुराल के लोगों के अनुसार संगीता ने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. उस समय कमरे में कोई नहीं था. बाद में पता चलने पर आनन-फानन शव को उतारकर सूचना दी गई. वहीं, मौके पर पहुंचे युवती के पिता सत्यवान का आरोप है कि जब वह पहुंचे तो शव बेड पर पड़ा था. पिता ने बताया कि शादी के बाद से बेटी के ससुराल के लोग तीन लाख रुपये की मांग करने लगे थे. उसे मैं पूरा न कर सका. आरोप लगाया कि इसी कारण ससुरालियों ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्ट दर्ज
वहीं, कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पिता की तहरीर पर शिवली कोतवाली पुलिस ने पति अनुराग, सास ममता, ससुर राजेंद्र के खिलाफ नवविवाहिता की दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहातः जिले में एक नवविवाहिता की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नवविवाहिता का शव उसके कमरे में बेड पर पड़ा मिला है. बेटी की मौत की खबर मायके पक्ष को मिली तो कोहराम मच गया. युवती के पिता ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि दहेज में 3 लाख रुपए अतिरिक्त न देने पर उन्होंने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है. वहीं, पुलिस ने पति समेत तीन ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

28 फरवरी को हुई थी शादी
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र अहिरानी गांव का है. यहां पर एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उसका शव उसके ही कमरे में बेड पर पड़ा हुआ मिला है. गौरतलब है कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रुरवाहार गांव के सत्यवान सिंह की बेटी संगीता की शादी 28 फरवरी को शिवली कस्बे के अहिरानी गांव के अनुराग से हुई थी. ससुराल के लोगों के अनुसार संगीता ने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. उस समय कमरे में कोई नहीं था. बाद में पता चलने पर आनन-फानन शव को उतारकर सूचना दी गई. वहीं, मौके पर पहुंचे युवती के पिता सत्यवान का आरोप है कि जब वह पहुंचे तो शव बेड पर पड़ा था. पिता ने बताया कि शादी के बाद से बेटी के ससुराल के लोग तीन लाख रुपये की मांग करने लगे थे. उसे मैं पूरा न कर सका. आरोप लगाया कि इसी कारण ससुरालियों ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्ट दर्ज
वहीं, कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पिता की तहरीर पर शिवली कोतवाली पुलिस ने पति अनुराग, सास ममता, ससुर राजेंद्र के खिलाफ नवविवाहिता की दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.