कानपुर देहात: जिले में तेज रफ्तार 112 पीआरवी ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को डेरापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसा डेरापुरा थाना क्षेत्र के रतनियापुर गांव में हुआ.
मंगलपुर थाना की 112 पीआरवी ने सामने से आ रही वैन को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 3 पुलिसकर्मी सहित वैन में बैठे कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को इलाज के लिए डेरापुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पीआरवी के एक पुलिसकर्मी को गंभीर और दो को हल्की चोट आई है. बताया जा रहा है कि पीआरवी का चालक नशे में था.
इसके पहले भी तेर रफ्तार ने बरपाया है कहर
इस साल मई महीने में जिले के अकबरपुर क्षेत्र में नेशनल हाई-वे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने एक खड़े ट्रक में टक्कर मार दी थी. इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 लोग घायल हो गए थे. अहमदाबाद से प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम अकबरपुर हाई-वे पर सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी थी. इससे पहले दिसंबर 2019 में कानपुर-झांसी हाई-वे पर नबीपुर में पैदल सड़क पार कर रही एक वृद्धा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला, जिसे लालपुर चौकी पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया था.