कन्नौज: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस साल लोग घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, लेकिन इसमें धोखाधड़ी भी काफी हो रही है. जिले के सदर कोतवाली में रामपुर गांव के एक युवक को दिवाली पर ऑनलाइन मोबाइल फोन मंगाना महंगा पड़ गया. पैकेट खोलने पर युवक को सिर्फ चार्जर मिला और मोबाइल गायब था.
जानकारी के मुताबिक, डिलीवरी ब्वॉय ने पैकेट खोलने से पहले ही 16 हजार रुपये ले लिए और चला गया. पैकेट में सिर्फ चार्जर निकलने की शिकायत युवक ने कंपनी से की तो कम्पनी ने पहले रुपये रिफंड करने का भरोसा दिया, लेकिन बाद में फिर कंपनी ने रुपये देने से मना कर दिया. पीड़ित युवक ने एसपी से मामले की शिकायत की है.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली के रामपुर गांव निवासी रोहित सिंह ने ऑनलाइन शॉपिंग में करीब 16 हजार रुपये का एक मोबाइल खरीदा था. डिलीवरी के दौरान डिलीवरी ब्वॉय ने युवक से पैकेट खोलने से पहले 16 हजार रुपये ले लिया. जब युवक ने पैकेट खोला तो उसमें सिर्फ एक चार्जर निकला और मोबाइल गायब था. मोबाइल न मिलने पर युवक रोहित ने तुरंत कंपनी को मामले की जानकारी दी. रोहित ने आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी कंपनी ने न तो रुपये वापस किए और न ही मोबाइल फोन दिया, जबकि कंपनी उससे 16 हजार रुपये ले चुकी है.
पहले रिफंड का दिया भरोसा, बाद में किया इनकार
पीड़ित रोहित के मुताबिक, कंपनी से शिकायत करने पर पहले तो वह रिफंड देने का आश्वासन देते रहे, लेकिन बाद में रुपये देने से मना कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को शिकायती पत्र देकर कंपनी और डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत की है. युवक ने एसपी से मोबाइल दिलाए जाने की गुहार लगाई है.