कन्नौज: लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों में नौकरी करने गए लोग अब अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. हालांकि सरकार ने राज्यों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन मजदूर वर्ग रोजगार न होने के चलते खासा दिक्कतों का सामना कर रहा है.
ऐसा ही एक मामला कन्नौज से आया है, जहां अहमदाबाद से कन्नौज अपने घर आ रहे कुछ मजदूरों में से एक की रास्ते में तबीयत बिगड़ गई और उसकी वहीं मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के साथ आए सभी मजदूरों को गांव में प्रवेश देने से पहले ही ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
अहमदाबाद से करीब 50 लोग आए हैं कन्नौज
थाना सौरिख इलाके के चपुन्ना गांव में अहमदाबाद से करीब 50 लोग पहुंचे, जिसमें एक व्यक्ति की तबियत रास्ते में बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने शक जाहिर किया कि उसकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इसलिए जितने भी लोग मृतक के साथ आए थे, उनकी जांच कराने के लिए ग्रामीण लामबंद हो गए और विरोध जाहिर करने लगे.
अहमदाबाद से आए लोगों की स्क्रीनिंग कराने पर अड़े ग्रामीण
मामले की जानकारी पर गांव पहुंची पुलिस से ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग पर अड़े रहे. साथ ही मृतक के साथ बाहर से आये प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कराने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था जब तक इन लोगों की जांच नहीं होगी, उन्हें गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा. हालांकि मृतक के साथ आए लोगों का कहना है कि मौत उल्टी और दस्त के कारण हुई है. फिलहाल पुलिस ने सभी की स्क्रीनिंग करवाई है.