कन्नौज : जिले में भूसा भरने गए मजदूरों पर कच्चे मकान गिरने से तीन लोग मलबे में दब गए. जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं महिला सहित दो लोग घायल हो गए है. घायलों में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मियागंज निवासी 42 वर्षीय पंकज कमल पुत्र लालाराम मजदूरी का काम करता था. जो गांव के ही सियाराम दिवाकर के कच्चे मकान में भरा हुआ भूंसा निकालने के लिए गया था. जहां सिया राम की पत्नी बिंदेश्वरी और सियाराम का पुत्र अखिलेश भी पंकज की मदद के लिए भूंसा निकलवा रहा था, कि तभी अचानक से कच्चा मकान भर-भराकर गिर गया.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. मलबे में दबे मजदूर पंकज और महिला बिंदेश्वरी को निकाला गया. जिसमें अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. मजदूर की मौत की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौके पर पहुंचे सदर विधायक अनिल दोहरे ने मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दिलाए जाने के लिए सरकार से मांग की है. उनका कहा कि हम प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि परिवार को दुर्घटना बीमा के तहत लाभ दिलाया जाए.