कन्नौजः जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लिलुइया गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. हादसे में बाइक सवार महिला सड़क पर गिर गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर गांव चले गए. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, औरेया जनपद के ऐरवा कटरा गांव निवासी शिववीर सिंह (37) पुत्र अमर सिंह अपनी पत्नी आरती (35) को लेकर किसी काम से रविवार को जिले के तिर्वा कस्बा आए थे. काम खत्म कर दंपति अपनी बाइक से वापस ऐरवा कटरा जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लिलुइया गांव के पहुंची. तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई.
पढ़ें- डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी, बड़ा हादसा होने से टला
बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिर गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति को हल्की फुल्की चोटें आई. पति ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए. पुलिस को सूचना दिए बिना ही वह शव लेकर वापस चले गए.