ETV Bharat / state

कन्नौज: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद - कन्नौज न्यूज

जिले भर में छोटी-मोटी झड़प और ईवीएम में खराबी के साथ मतदान संपन्न हो गया. इसके बाद सभी ईवीएम मशीनों को सील करके स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया. प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जो तैयारियां की थीं वह सफल हुईं और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में कुल 59.28 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 11:19 AM IST

कन्नौज : जिले में लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान किया गया. इस दौरान कई बार ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना आई. इसके साथ ही छोटी-मोटी झड़प के साथ चुनाव संपन्न हो गया. कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में कुल 59.28 प्रतिशत मतदान हुआ है.

ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत

शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई थी तैयारियां-

  • कन्नौज लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी इंतजाम किए गए थे.
  • इसके लिए क्षेत्र को 15 जोन और 114 सेक्टरों में बांटा गया था.
  • यहां अर्धसैनिक बल समेत पीएसी और पुलिस होमगार्ड तैनात किए गए थे.
  • प्रशासनिक अफसरों को भी समय-समय पर बूथों का निरीक्षण करने की हिदायत दी गई थी.
  • मतदान के लिए 18 विकेट की ड्यूटी भी लगाई गई थी.
  • इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई गई थी.
  • इन सबके बावजूद कन्नौज में मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में सबसे ज्यादा गड़बड़ी की सूचना सामने आई है.
  • एसपीएस इंटर कॉलेज की बूथ संख्या 309 और 303 की ईवीएम 2 घंटे तक खराब रही.
  • बूथ संख्या 462 में दलित वोटर को वोट डालने से रोका गया.
  • केके इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 90 और 91 में एवं सरायमीरा के 250 वा 291 पर भी ईवीएम में खराबी सामने आई.
  • कई बूथों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरु हुआ, या बीच में रोका गया.


मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. प्रशासन के आदेश के अनुसार सभी ईवीएम को सील करके स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया है.

- डॉ. नदीम अकबर, जोनल मजिस्ट्रेट

कन्नौज : जिले में लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान किया गया. इस दौरान कई बार ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना आई. इसके साथ ही छोटी-मोटी झड़प के साथ चुनाव संपन्न हो गया. कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में कुल 59.28 प्रतिशत मतदान हुआ है.

ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत

शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई थी तैयारियां-

  • कन्नौज लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी इंतजाम किए गए थे.
  • इसके लिए क्षेत्र को 15 जोन और 114 सेक्टरों में बांटा गया था.
  • यहां अर्धसैनिक बल समेत पीएसी और पुलिस होमगार्ड तैनात किए गए थे.
  • प्रशासनिक अफसरों को भी समय-समय पर बूथों का निरीक्षण करने की हिदायत दी गई थी.
  • मतदान के लिए 18 विकेट की ड्यूटी भी लगाई गई थी.
  • इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई गई थी.
  • इन सबके बावजूद कन्नौज में मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में सबसे ज्यादा गड़बड़ी की सूचना सामने आई है.
  • एसपीएस इंटर कॉलेज की बूथ संख्या 309 और 303 की ईवीएम 2 घंटे तक खराब रही.
  • बूथ संख्या 462 में दलित वोटर को वोट डालने से रोका गया.
  • केके इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 90 और 91 में एवं सरायमीरा के 250 वा 291 पर भी ईवीएम में खराबी सामने आई.
  • कई बूथों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरु हुआ, या बीच में रोका गया.


मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. प्रशासन के आदेश के अनुसार सभी ईवीएम को सील करके स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया है.

- डॉ. नदीम अकबर, जोनल मजिस्ट्रेट

Intro:कन्नौज लोकसभा चुनाव हुआ संपन्न प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई बंद

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र (42) सीट पर आज चुनाव संपन्न हो गया है जिसमे सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान के दौरान कई बार ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना आई । इसके बावजूद छोटी- मोटी हुई झड़प के साथ चुनाव संपन्न हो गया। कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में 59. 28 प्रतिशत मतदान हुआ है।


Body:कन्नौज लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखें के लिए 15 जून 114 सेक्टरों में बांटा गया था यहां अर्धसैनिक बल समय पीएसी और पुलिस होमगार्ड तैनात किए गए थे प्रशासनिक अफसरों को भी हिदायत दे दी गई थी कि समय-समय पर भूतों का निरीक्षण करते रहे भय मुक्त व हिंसा मुक्त मतदान के लिए 18 विकेट की ड्यूटी भी लगाई गई थी इसमें एक अच्छी बा दो सशस्त्र होमगार्ड लगाए गए थे कर्मियों को भूत केंद्रों पर बराबर नीचे करने के आदेश दिए गए थे इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम भी तुरंत बूथ पर जाने के लिए बनाई गई थी। लेकिन इसके बावजूद कन्नौज में मतदान के दौरान ईवीएम मशीन में सबसे ज्यादा गड़बड़ी की सूचना है सामने आई है

उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के लिए किसी किले से कम नहीं है मानी जाती है और यहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद डिंपल यादव 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सुब्रत पाठक को गरीबी अंतर से हराया था इस लोकसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को 4,89,164 वोट मिले थे और भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक को 4,69,257 वोट मिले थे यानी जीत का अंतर ज्यादा नहीं था इस बार भी यहां कांटे का मुकाबला देखने को मिला है कन्नौज लोकसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी डिंपल यादव दो बार से लगातार जीत दर्ज कर चुकी हैं इससे पहले अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव भी इस सीट पर कब्जा जमा चुके थे लगातार 20 सालों से यह सीट समाजवादी पार्टी के कब्जे में है भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने 2014 के चुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को कड़ी टक्कर दी थी गठबंधन के बाद भाजपा ने भी दलित वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत लगा दी । और इस बार फिर से डिंपल यादव चुनाव मैदान में संघर्ष करने के बाद 23 मई का इंतजार है जो प्रत्याशियों की किस्मत के ताले खुलेंगे ।

इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा की सीटें आती हैं जिसमें करीब 18 लाख से ज्यादा मतदाता है कनौसी पर मुस्लिम और यादव मतदाताओं का वर्चस्व शुरू से रहा है यहां छह लाख के करीब मुस्लिम वोटर हैं और तीन लाख के करीब यादव मतदाता मौजूद है जो हर बार सपा के निर्णायक साबित होते हैं इसके अलावा राजपूत वोटर भी तीन लाख के करीब है और ओबीसी मतदाताओं में लोधी कुशवाहा पटेल और बघेल भी अच्छी संख्या में करना सीट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

1998 से लगातार है इस सीट पर सपा का कब्जा
कन्नौज की लोकसभा सीट पर सपा ने 1998 से अपना कब्जा जमाया हुआ है सपा ने यह सीट भाजपा के सांसद चंद्रभूषण सिंह से ली थी जिसके बाद 1998 के हुए लोकसभा चुनाव में सपा ने इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कराई थी जिसके बाद लगाता समाजवादी पार्टी की जीत होती चली आ रही है पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद डिंपल यादव ने यहां से अपनी जीत दर्ज कराई थी

अखिलेश यादव नें कन्नौज से की थी अपनी पहली चुनावी शुरुआत

इस लोकसभा सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत इसी पर 2000 में हुए उपचुनाव के दौरान अखिलेश ने की थी अखिलेश यादव उसके बाद से लगातार तीन बार सांसद रहे और 2012 में जब वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने ऐसी छोड़ दी और अपनी जगह अपनी पत्नी डिंपल यादव को उपचुनाव में खड़ा किया डिंपल यादव यहां से निर्विरोध चुनकर संसद पहुंची थी और इस बार फिर से डिंपल यादव चुनाव मैदान में है और अब उनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है।





Conclusion:कन्नौज लोकसभा क्षेत्र की पांचो विधानसभाओं में हुई ईवीएम खराब

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में एस पी एस इंटर कॉलेज की बूथ संख्या 309 या 303 की ईवीएम 2 घंटे तक खराब रही बूथ संख्या 462 में दलित वोटर को वोट डालने से रोका गया इसके साथ ही के के इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 90 व 91 में एवं सरायमीरा के 250 वा 291 भी ईवीएम खराब होने की दिक्कत सामने आई जिसके बाद कर्मियों ने ईवीएम ठीक करने के लिए सूचना दी

कन्नौज के ही छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के मझपुरवा में बूथ संख्या 444 कि ईवीएम मशीन खराब हो गई मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दूसरी ईवीएम मशीन लगाकर चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ा है इसी तरह बूथ संख्या 35 और 435 पर मतदान देश से शुरू हुआ क्योंकि यहां ईवीएम मशीन में गड़बड़ी हो रही थी यहां मशीन की खराबी से वोटर भी नाराज होने लगे थे भूत संख्या 457 गांधीनगर में सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक लोगों ने एक भी वोट नहीं डाला था और नाराज होकर डीएमके आने की बात पर अड़े हुए थे वह संख्या 455 सुभाष नगर वह संख्या 456 वह 460 वह 453 पर भी ईवीएम खराब होने के चलते मतदाता नाराज हो गए थे ग्राम पंचायत खोजापुर की बूथ संख्या 110 वां 118 में 1 घंटे तक ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित रहा बूथ संख्या 189 में तीन बार ईवीएम बदलने के बाद भी आधा घंटे तक मतदान बाधित रहा।

रसूलाबाद की बूथ संख्या 119 में डेढ़ घंटे से ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मतदान काफी देर से शुरू हो पाया था बूथ संख्या 32, 44, 45, 188, 189 में भी ईवीएम खराब होने से काफी देर तक मतदान प्रभावित रहा। बूथ संख्या 110 111 वह 99 और 101 में भी ईवीएम खराब होने की बात सामने आई यहां भी लगभग 1 घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।

तिर्वा विधानसभा में बूथ संख्या 158 , 325 ,218, 2 से 16 449 407 307 342 139 में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित रहा

इसी तरह बिधूना विधानसभा में बूथ संख्या 329 व 375 में भी ईवीएम की खराबी के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ।

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में लगभग पांचों विधानसभाओं में शांतिपूर्वक मतदान समाप्त हो गया जिसके बाद सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक सील करने के बाद पहुंचाया गया सुरक्षा के बीच में ईवीएम रख दी गई हैं जिसमें प्रत्याशियों की किस्मत बंद है अब फैसला 23 मई को होगा जब ईवीएम के ताले खोल कर विद्या प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।

बाइट- डॉ नदीम अकबर - जोनल मजिस्ट्रेट लोकसभा क्षेत्र कन्नौज

---------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
94 15168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.