कन्नौज: कोरोना जैसी महामारी को लेकर लोग दहशत में हैं. वहीं बाहर से लौट कर अपने घर जाने की बजाए रिश्तेदारी में आए एक दम्पति को ग्रामीणों ने गांव में नहीं घुसने दिया. इसके बाद उसने पास के ही दूसरे रिश्तेदार के घर पहुंचा तो वहां भी ग्रामीणों ने गांव में नहीं घुसने दिया.
मैनपुरी जिले के बेबर थाना क्षेत्र के अधुआ गांव का रहने वाला नाशीद अली अपनी पत्नी शबनम और पुत्र फहजान के साथ हरियाणा के भिवानी में रहकर निजी कम्पनी में काम करता है. बताया जा रहा है कि वह लॉकडाउन के दौरान भिवानी से लौटकर अपने गांव गया था, लेकिन गांव वालों ने उसे गांव में घुसने नहीं दिया.
इसके बाद वह कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र स्थित किशई जगदीशपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर गया, लेकिन यहां भी दम्पति को ग्रामीणों ने गांव में नहीं घुसने दिया. इसके बाद वह इंदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित कलसान गांव पहुंचा, यहां भी ग्रामीणों ने उसे नहीं घुसने दिया और थाना पुलिस को सूचना कर दी.
ग्रामीणों ने बताया कि युवक कोरोना संदिग्ध मालूम पड़ रहा है और उसके दिल्ली की जमात में शामिल होकर लौटने का अंदेशा लग रहा है. इंदरगढ़ थाना इंचार्ज सुजीत वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन को सूचना दी. यहां से पुत्र समेत दम्पति को एम्बुलेंस के जरिये तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 464