कन्नौज: केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा (Union Minister BL Verma) मंगलवार को एक जन सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इत्रनगरी कन्नौज पहुंचे. जहां छिबरामऊ कस्बा में निकाली गई खाटू श्याम निशान यात्रा में भी सम्मलित हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग कब और क्या-क्या बोलते इसको छोड़ दीजिए. वह तो खाली परिवारवाद और भ्रष्टाचार से लिप्त रहे. मोदी और योगी की सरकार ईमानदारी से सबका साथ सबका विकास के तहत काम करती है. हमारी सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है. कांग्रेस की सरकार में 12 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार पकड़े गए थे.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर बीजेपी की ओर से 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. मंगलवार को छिबरामऊ कस्बा में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा कन्नौज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी कैसे हो इस पर काम किया है. सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है. हम कह सकते है एमएसपी पर किसानों की उपज हो उसकी खरीद लगातार बढ़ाने का काम कर रहे है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहली बार किसानों को 'किसान सम्मान निधि' प्रधानमंत्री मोदी देने का काम किया है. सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर मोदी शिमला से एक बटन दबाते हैं और किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये पहुंच गए. बड़ी बात है कि आज दिल्ली से जितना पैसा चलता है, उतना ही किसानों को मिलता है. लेकिन उससे पहले मनमोहन की 10 वर्ष की सरकार में भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार हुए थे. 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार पकड़ा गया था. कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी कभी कहते थे कि हम दिल्ली से एक रुपये भेजते थे. विकास के अंतिम छोर पर 15 पैसे ही पहुंचते थे. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. दिल्ली से अगर एक रुपये भेजते हैं तो पूरा सौ पैसा पहुंचता है.
उन्होंने कहा कि हम लगातार गौशाला बनाने का काम कर रहे है. आवारा पशुओं से फसल बर्बादी को लेकर सरकार चिंतित है. जल्द ही इसका भी समाधान कर दिया जाएगा. मोदी सरकार से पहले यूरिया ब्लैक होती थी, लेकिन अब सरकार ने उस पर रोक लगाई है. किसानों को समय पर खाद मिले, इसके लिए हम चिंता करते है. मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग कब-कब और क्या-क्या बोलते है, छोड़ दीजिए. वह तो खाली परिवारवाद और भ्रष्टाचार के तुष्टीकरण से फुर्सत नहीं है. मोदी की सरकार ईमानदारी से सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करती है. मदरसा पर हो रही राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा सबका साथ सबका विकास है. अगर कुछ गलत हो रहा है, तो उसमें सुधार होना चाहिए. इसमें कोई हर्ज नहीं है.
यह भी पढ़ें: गुंडागर्दी की वजह से हासिये पर है सपा: बीएल वर्मा
यह भी पढ़ें: हाथरस में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बताया अपना राजनीतिक गुरु