कन्नौज: अपनी निष्पक्ष कार्यशैली के कारण जानी जाने वाली महिला थाने की तेजतर्रार इंस्पेक्टर पूनम अवस्थी सड़क पर उतरकर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहीं हैं. वहीं शुक्रवार को सदर कोतवाली क्षेत्र की कला पुलिस चौकी के प्रभारी और इंस्पेक्टर पूनम अवस्थी के पति सब इंस्पेक्टर राजीव पांडेय भी उनके साथ शहर की सड़कों पर घूम-घूमकर लॉकडाउन का पालन कराते नजर आये. खाकीधारी पति-पत्नी की यह जोड़ी दल-बल के साथ सड़क पर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए घूम रही थी तो हर कोई उनसे बचता हुआ नजर आया.
लोगों से घरों में रहने की अपील की
शहर में निरीक्षण के दौरान वर्दीधारी पति-पत्नी की ये जोड़ी बिना वजह गलियों और सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिसिया अंदाज में समझाते हुए भी नजर आयी. इस दौरान इस जोड़ी ने कई लोगों को हिदायत देकर घर भेज दिया तो कुछ लोग पुलिस के डंडे का भी शिकार हो गये.
इंस्पेक्टर पूनम अवस्थी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि, जो लोग घरों से वेबजह बाहर निकल रहे हैं और ये सोचते हैं कि उन्होंने पुलिस को चकमा दे दिया है, तो ऐसा सोचने वाले पुलिस को चकमा देने में भले ही सफल हो जाएं लेकिन ऐसा करने से वो कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी.