लखनऊः राजधानी में अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की मंगलवार को एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के बाद एसोसिएशन की ओर से 5 अप्रैल को स्कूल खोलने का फरमान जारी कर दिया है. संगठन का कहना है कि मॉन्टेसरी से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. नए सत्र से कक्षाओं की शुरुआत की जाएगी. एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का दावा है कि इस दौरान स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के दावे चाहें जो भी हो लेकिन, इस फरमान का खुलकर विरोध हो रहा है.
सरकार से पहले प्राइवेट स्कूलों ने लिया फैसला
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बीते दिनों 24 मार्च और 25 मार्च से 31 मार्च तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. अभी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आगे स्कूल कब और कैसे खुलेंगे ? इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. ऐसे में अचानक प्राइवेट स्कूलों के संगठन की ओर से इस तरह के तुगलकी फरमान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के 25 फीसदी मरीजों में डायरिया की शिकायत
2 और 3 अप्रैल को वैक्सीनेशन का दावा
संगठन का दावा है कि उपमुख्यमंत्री ने बीते दिनों स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए वैक्सीनेशन की विशेष व्यवस्था करने की घोषणा की थी. इसके आधार पर आगामी दो और तीन अप्रैल को विशेष अभियान चलाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा.