ETV Bharat / state

उच्च प्राथमिक विद्यालय में हादसा : खौलते दाल के भगौना में गिरे 2 छात्र, हालत नाजुक - कन्नौज की ताजा खबर

कन्नौज के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में खौलते दाल के भगौना में गिरने से दो छात्र झुलस गए. शिक्षकों ने आनन-फानन झुलसे छात्रों को सीएचसी में भर्ती कराया. साथ ही, परिजनों को इस घटना की सूचना दी.

etv bharat
उच्च प्राथमिक विद्यालय
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 6:36 PM IST

कन्नौज. तालग्राम थाना में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में मध्याह्न भोजन बनने के दौरान दो छात्र खौलती दाल के भगौना में गिर पड़े. इस हादसे में दोनों छात्र बुरी तरह झुलस गए है. दोनों छात्रों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. हालत गंभीर होने पर परिजनों ने घायल छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि भोजन लेने के दौरान धक्का मुक्की होने पर दोनों छात्र दाल के भगौना में गिर पड़े.

तालग्राम थाना क्षेत्र के कुशलपुरवा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में गुरुवार को परीक्षा चल रही थी. दोपहर के समय परीक्षा छूटने के बाद विद्यालय में बन रहे मिड डे मील लेने के लिए छात्र दौड़ पड़े. पहले भोजन लेने की जद्दोजेहत में छात्रों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई. इसी बीच धक्का लगने से कक्षा पांच का छात्र अर्पित व योगेश खौलते दाल के भगौना में गिर पड़े जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए.

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने से स्कूल में हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने आनन-फानन झुलसे छात्रों को सीएचसी में भर्ती कराया. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक दल की बैठक में पहुंचे 100 से अधिक विधायक, योगी आदित्यनाथ को चुना जाना है विधानमंडल दल का नेता

बताया जाता है कि घटना के दौरान शिक्षक बातचीत करने में मशगूल थे. शिक्षकों की लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई. वहीं, हालत नाजुक होने की वजह से परिजन घायल छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. छात्र ने बताया कि खाना लेने के लिए लाइन में खडे़ थे.

तभी पीछे से धक्का मुक्की शुरू हो गई जिसके चलते वे लोग दाल के भगौना में गिर पड़े. इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. विमल ने बताया कि उनकी उड़नदस्ता में ड्यूटी लगी है. मामले की मॉनीटिरिंग कर रहे है. अगर शिक्षकों की गलती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज. तालग्राम थाना में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में मध्याह्न भोजन बनने के दौरान दो छात्र खौलती दाल के भगौना में गिर पड़े. इस हादसे में दोनों छात्र बुरी तरह झुलस गए है. दोनों छात्रों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. हालत गंभीर होने पर परिजनों ने घायल छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि भोजन लेने के दौरान धक्का मुक्की होने पर दोनों छात्र दाल के भगौना में गिर पड़े.

तालग्राम थाना क्षेत्र के कुशलपुरवा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में गुरुवार को परीक्षा चल रही थी. दोपहर के समय परीक्षा छूटने के बाद विद्यालय में बन रहे मिड डे मील लेने के लिए छात्र दौड़ पड़े. पहले भोजन लेने की जद्दोजेहत में छात्रों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई. इसी बीच धक्का लगने से कक्षा पांच का छात्र अर्पित व योगेश खौलते दाल के भगौना में गिर पड़े जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए.

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने से स्कूल में हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने आनन-फानन झुलसे छात्रों को सीएचसी में भर्ती कराया. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक दल की बैठक में पहुंचे 100 से अधिक विधायक, योगी आदित्यनाथ को चुना जाना है विधानमंडल दल का नेता

बताया जाता है कि घटना के दौरान शिक्षक बातचीत करने में मशगूल थे. शिक्षकों की लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई. वहीं, हालत नाजुक होने की वजह से परिजन घायल छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. छात्र ने बताया कि खाना लेने के लिए लाइन में खडे़ थे.

तभी पीछे से धक्का मुक्की शुरू हो गई जिसके चलते वे लोग दाल के भगौना में गिर पड़े. इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. विमल ने बताया कि उनकी उड़नदस्ता में ड्यूटी लगी है. मामले की मॉनीटिरिंग कर रहे है. अगर शिक्षकों की गलती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.