ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हादसा: ड्राइवर की झपकी में गई दो की जान, तीन घायल

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Nov 22, 2020, 11:52 AM IST

kannauj news
कन्नौज सड़क हादसे में कार सवार दो की मौत, तीन घायल.

09:23 November 22

breaking news

कन्नौज: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को मच्यूर्री में रखवा दिया है. बताया जा रहा है कार सवार बिहार से दिल्ली जा रहे थे. ड्राइवर को झपकी आने से ये हादसा हुआ है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है. जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए हैं. 

शिवांग(बिहार) से दिल्ली जा रहे थे कार सवार
सभी कार सवार शिवांग(बिहार) के बताए गए हैं. इनमें मलीहा थाना क्षेत्र स्थित मटिया गांव निवासी राजन गिरी पुत्र मास्टर गिरी, भगवानपुर गांव निवासी साधु यादव पुत्र भरत राज, विदौली थाना क्षेत्र स्थित बनियान पुरवा गांव निवासी अमित कुमार पुत्र रामनरायण प्रसाद, शिवांग थाना क्षेत्र स्थित मदारपुर गांव निवासी आशिक अली पुत्र रोजउद्दीन व सिरी मटिया गांव निवासी ताहिर पुत्र अंतिम हाशमी रविवार को कार से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर बिहार से दिल्ली जा रहे थे.

अमित नाम का युवक कार चला रहा था. जैसे ही उनकी कार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा गांव के सामने पहुंची. तभी कार चला रहे अमित को झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे में कार सवार राजन गिरी व अमित कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार साधु यादव, आशिक अली और ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही यूपीडा के कर्मी मौके पर पहुंच गए. टीम ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज तिर्वा के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद मृतकों के शवों को मच्यूर्री में रखवा दिया है. 

छठ पूजा पर घर गए थे सभी कार सवार
बताया जा रहा है सभी लोग दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. छठ पूजा पर बिहार अपने घर गए थे. रविवार को कार से बिहार वापस दिल्ली जा रहे थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी फोन पर दी है. बताया जा रहा है कि परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए हैं. तीन घायलों का बेहोशी की हालत में इलाज चल रहा है.

09:23 November 22

breaking news

कन्नौज: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को मच्यूर्री में रखवा दिया है. बताया जा रहा है कार सवार बिहार से दिल्ली जा रहे थे. ड्राइवर को झपकी आने से ये हादसा हुआ है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है. जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए हैं. 

शिवांग(बिहार) से दिल्ली जा रहे थे कार सवार
सभी कार सवार शिवांग(बिहार) के बताए गए हैं. इनमें मलीहा थाना क्षेत्र स्थित मटिया गांव निवासी राजन गिरी पुत्र मास्टर गिरी, भगवानपुर गांव निवासी साधु यादव पुत्र भरत राज, विदौली थाना क्षेत्र स्थित बनियान पुरवा गांव निवासी अमित कुमार पुत्र रामनरायण प्रसाद, शिवांग थाना क्षेत्र स्थित मदारपुर गांव निवासी आशिक अली पुत्र रोजउद्दीन व सिरी मटिया गांव निवासी ताहिर पुत्र अंतिम हाशमी रविवार को कार से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर बिहार से दिल्ली जा रहे थे.

अमित नाम का युवक कार चला रहा था. जैसे ही उनकी कार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा गांव के सामने पहुंची. तभी कार चला रहे अमित को झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे में कार सवार राजन गिरी व अमित कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार साधु यादव, आशिक अली और ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही यूपीडा के कर्मी मौके पर पहुंच गए. टीम ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज तिर्वा के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद मृतकों के शवों को मच्यूर्री में रखवा दिया है. 

छठ पूजा पर घर गए थे सभी कार सवार
बताया जा रहा है सभी लोग दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. छठ पूजा पर बिहार अपने घर गए थे. रविवार को कार से बिहार वापस दिल्ली जा रहे थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी फोन पर दी है. बताया जा रहा है कि परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए हैं. तीन घायलों का बेहोशी की हालत में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.