कन्नौज: जिले में एक चोर पुलिस के कड़े पहरे के बीच थाने की बाउंड्री वॉल फांदकर फरार हो गया. चोर के भागने पर थाना परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस की कई टीमें चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक पुलिस टीम को सफलता हाथ नहीं लगी है.
दरअसल, सौरिख थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर मोहल्ले के निवासी सूरज सिंह के ट्रैक्टर की बैट्री चोरी हो गई थी. हालांकि चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सूरज सिंह ने जब सीसीटीवी की जांच-पड़ताल की तो चोर की शिनाख्त सिखाना मोहल्ले के रहने वाले कैसर के रूप में हुई. इसके बाद सूरज ने कैसर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस टीम द्वारा जब कैसर के घर पर जांच की गई तो चोरी की बैटरी उसके घर से बरामद हुई.
सौरिख थाना पुलिस कैसर को लेकर थाने आ गई. अभी पुलिस उस पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ही रही थी कि कैसर थाने की बाउंड्री वॉल को फांदकर फरार हो गया. कैसर के फरार होने की सूचना फैलते ही पुलिस थाने में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कैसर की खोज के लिए कई टीमों को लगाया दिया गया.
थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से कैसर नाम का चोर थाने से फरार हो गया. उन्होंने कहा कि इस लापरवाही की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा ने जल्द ही चोर को धर दबोचने की बात कही है.