कन्नौज: जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित रैपुरा गांव की मोड़ पर एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद हालत में सुधार होता न देख डॉक्टरों ने युवक को कानपुर रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. घायल युवक प्रधान प्रतिनिधि बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के निदौली गांव निवासी राहुल दुबे (35) पुत्र विजय बहादुर नगलकंज गांव निवासी प्रधान सुरेंद्र यादव के प्रतिनिधि हैं. मंगलवार की देर रात वह बाइक से छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के असालत नगर मोहल्ला स्थित दूसरे घर जा रहे थे, जैसे ही वह रैपुरा गांव की मोड़ पर पहुंचे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए बाइक को रोक लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिससे पीठ में गोली लगने की वजह से राहुल खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़े. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों को आता देख बदमाश मौके से भाग निकले.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों की घटना की सूचना देते हुए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की. वहीं, युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालत में सुधार न होने पर यहां डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. परिजनों ने चुनावी रंजिश में गोली मारे जाने का आरोप लगाया है. ग्राम प्रधान ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने राहुल की बाइक रुकवाकर गाली गलौज कर फायरिंग कर दी. सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा ने छिबरामऊ और विशुनगढ़ पुलिस को बदमाशों की गिफ्तारी के निर्देश दिए है.
इसे भी पढ़ें: कन्नौज के महादेवी घाट पर तीन माह में 3 हजार से ज्यादा शवों का हुआ अंतिम संस्कार
सीओ ने बताया कि संदिग्धों की तलाश में दबिश दी जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.