ETV Bharat / state

कन्नौज: मंत्री सुरेश खन्ना ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में समीक्षा बैठक करते हुए मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जो समस्याएं हैं, उनको दूर कराया जाएगा.

etv bharat
सुरेश खन्ना ने की समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 1:34 AM IST

कन्नौज: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने मंगलवार को चिकित्सा, शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार के साथ बैठक कर कॉलेज की व्यवस्थाओं पर चर्चा की. साथ ही सुरेश खन्ना ने मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर बातचीत की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को एनआरसी और सीएए के बारे में लोगों को सही जानकारी दें.

सुरेश खन्ना ने की समीक्षा बैठक.

डाक्टरों की कमी जल्द होगी पूरी-सुरेश कुमार खन्ना
प्रेसवार्ता में कॉलेज की अव्यवस्थाओं पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश में डाक्टरों की भारी कमी है. इस कमी को दूर करने के लिए सरकार प्रदेश में कई नए मेडिकल कॉलेज खोल रही है, जिससे आने वाले दिनों में जनता को बेहतर इलाज मिलना संभव होगा. साथ ही उन्होंने कहा जो भी अधूरे प्रोजेक्ट जिले में हैं, इस वर्ष चालू करवाए जाएंगे.

पीड़िता को आर्थिक मदद देने के लिए मंत्री ने कहा
निरीक्षण के दौरान कुछ पीड़ितों ने मंत्री से अपना दर्द सुनाया. एक पीड़ित महिला का कहना था कि उसके पति विकलांग हो गए हैं, जिन्हें सही ढंग से इलाज नहीं मिल पा रहा है और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. लिहाजा महिला की फरियाद सुनकर कैबिनेट मंत्री ने उमर्दा विधायक कैलाश राजपूत को महिला की आर्थिक रूप से मदद किए जाने के निर्देश दिए.

1947 से लेकर 2016 तक प्रदेश में सिर्फ 13 मेडिकल कॉलेज थे, जिनमें अब योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी संख्या बढ़ा दी है. प्रदेश में अब नए 30 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. इनमें से अब सात बन चुके हैं.
-सुरेश खन्ना, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री

कन्नौज: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने मंगलवार को चिकित्सा, शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार के साथ बैठक कर कॉलेज की व्यवस्थाओं पर चर्चा की. साथ ही सुरेश खन्ना ने मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर बातचीत की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को एनआरसी और सीएए के बारे में लोगों को सही जानकारी दें.

सुरेश खन्ना ने की समीक्षा बैठक.

डाक्टरों की कमी जल्द होगी पूरी-सुरेश कुमार खन्ना
प्रेसवार्ता में कॉलेज की अव्यवस्थाओं पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश में डाक्टरों की भारी कमी है. इस कमी को दूर करने के लिए सरकार प्रदेश में कई नए मेडिकल कॉलेज खोल रही है, जिससे आने वाले दिनों में जनता को बेहतर इलाज मिलना संभव होगा. साथ ही उन्होंने कहा जो भी अधूरे प्रोजेक्ट जिले में हैं, इस वर्ष चालू करवाए जाएंगे.

पीड़िता को आर्थिक मदद देने के लिए मंत्री ने कहा
निरीक्षण के दौरान कुछ पीड़ितों ने मंत्री से अपना दर्द सुनाया. एक पीड़ित महिला का कहना था कि उसके पति विकलांग हो गए हैं, जिन्हें सही ढंग से इलाज नहीं मिल पा रहा है और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. लिहाजा महिला की फरियाद सुनकर कैबिनेट मंत्री ने उमर्दा विधायक कैलाश राजपूत को महिला की आर्थिक रूप से मदद किए जाने के निर्देश दिए.

1947 से लेकर 2016 तक प्रदेश में सिर्फ 13 मेडिकल कॉलेज थे, जिनमें अब योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी संख्या बढ़ा दी है. प्रदेश में अब नए 30 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. इनमें से अब सात बन चुके हैं.
-सुरेश खन्ना, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री

Intro:कन्नौज : चिकित्सा शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण, देखी समस्याएं 

-----------------------------------------------

चिकित्सा शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री  सुरेश खन्ना ने कन्नौज पहुंचकर राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा का निरीक्षण किया। इसके उपरांत क्षेत्रीय विधायक कैलाश राजपूत, जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवनीत कुमार के साथ बैठक करके कॉलेज की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर बातचीत की । बैठक में  उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को एनआरसी एवं सीएए के बारे में सही जानकारी दें । प्रेसवार्ता में कॉलेज की अव्यवस्थाओं पर बोलते हुए मंत्री बोले कि प्रदेश में डाक्टरों की भारी कमी है।  इस कमी को दूर करने के लिए सरकार प्रदेश में कई नए मेडिकल कॉलेज खोल रही है।  जिससे आने वाले दिनों में जनता को बेहतर इलाज संभव होगा।  उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज के अधूरे पड़े प्रोजेक्टों का निर्माण शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा। आइये देखते है कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।   

कन्नौज के राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा पहुंचे चिकित्सा शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्रीसुरेश खन्ना ने मेडिकल कालेज की समीक्षा बैठक करते हुए मेडिकल कालेज में व्यवस्थाओं की जानकारी का जायजा लिया।  जहां उनको मेडिकल से जुडी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसपर कैबिनेट मंत्री ने भाजपाइयों को आश्वासन दिया कि जल्द समस्याओं को दूर कराया जाएगा।

Body:इसके बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मेडिकल कालेज में फैकल्टी कम हैं। इससे डॉक्टरों की कमी लग रही है। 1947 से लेकर 2016 तक प्रदेश में सिर्फ 13 मेडिकल कालेज थे। जिससे अब योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकी संख्या बढ़ा दी है। प्रदेश में अब नए 30 मेडिकल कालेज बन रहे हैं। सात बन चुके हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री ने लखनऊ में अटल बिहारी के नाम से मेडिकल कालेज विश्व विद्यालय का शिलान्यास किया है। उन्होंने बताया कि सरकारी कालेजों में डॉक्टरों की कमी व प्राइवेट मेडिकल कालेजों में डॉक्टरों की तनख्वाह अधिक देखकर प्रदेश सरकार ने सरकारी कालेजों में नौकरी करने वाले डॉक्टरों का मानदेय बढ़ा दिया है। इससे कि वह सरकारी कालेजों में रहकर कार्य कर सकें। इससे क्षेत्रीय लोगों को अधिक लाभ मिल सकेगा। मेडिकल कालेज परिसर में बने कैंसर व हृदय रोग अस्पताल के साथ-साथ पैरा मेडिकल कालेज व किसान बाजार तैयार होने के बाद भी बंद पड़े हैं। शासन को इसकी रिपोर्ट देंगे। अधूरे प्रोजेक्ट इस वर्ष चालू करवाए जाएंगे।
Conclusion:पीड़ितों ने सुनाया मंत्री को अपना दर्द

चिकित्सा शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना के राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वानिरीक्षण के दौरान कुछ पीड़ित कार्यकर्ताओं ने अपना दर्द सुनाया। पीड़ित महिला का कहना था कि उसका सही ढंग से इलाज न हो पाने के कारण वह विकलांग हो गयी है और परिवार में कोई भी आर्थिकरूप से मदद करने वाला नहीं है, महिला की फ़रियाद सुनकर कैबिनेट मंत्री ने एक महिला को आर्थिक मदद का आश्वासन देते हुए उमर्दा विधायक कैलाश राजपूत को महिला की आर्थिकरूप से मदद किए जाने के निर्देश दिए।


बाइट- सुरेश खन्ना - चिकित्सा शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री
--------------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.