ETV Bharat / state

कन्नौज: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर, सात घायल - kannauj latest news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे एक सड़क हादसा हो गया. यहां एक अनियंत्रित कार ने सड़क के किनारे खड़ी कार में टक्कर मार दी. इससे दोनों कार खाई में पलट गईं. इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:52 AM IST

कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उमरायपुरवा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी कार को दूसरी अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी. वहीं टक्कर मारने के बाद दूसरी कार भी पलट गई. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बता दें कि पहले से खड़ी कार के ड्राइवर ने कार का पंचर टॉयर देखने के लिए कार को साइड में रोका था. उसी दौरान दूसरी कार ने टक्कर मार दी.

दरअसल, बिहार राज्य के सहरसा थाना क्षेत्र के कोठियां गांव के रहने वाले कृष्ण बिंद, मुरारी कुमार, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार और घनश्याम कुमार पंजाब में दाना कंपनी में काम करते हैं. बीते मंगलवार की रात कार से वह वापस घर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उमरायपुरवा गांव के सामने पहुंची. तभी कार का टॉयर पंचर हो गया. कार को साइड में रोककर सभी लोग टॉयर को देख रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी.

टक्कर लगते ही कार एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी. वहीं दूसरी कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें बैठे आगरा जनपद के नूरी मोहल्ला निवासी अभय, रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सुधीर घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. बाद में यूपीडा और पुलिस की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उमरायपुरवा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी कार को दूसरी अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी. वहीं टक्कर मारने के बाद दूसरी कार भी पलट गई. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बता दें कि पहले से खड़ी कार के ड्राइवर ने कार का पंचर टॉयर देखने के लिए कार को साइड में रोका था. उसी दौरान दूसरी कार ने टक्कर मार दी.

दरअसल, बिहार राज्य के सहरसा थाना क्षेत्र के कोठियां गांव के रहने वाले कृष्ण बिंद, मुरारी कुमार, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार और घनश्याम कुमार पंजाब में दाना कंपनी में काम करते हैं. बीते मंगलवार की रात कार से वह वापस घर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उमरायपुरवा गांव के सामने पहुंची. तभी कार का टॉयर पंचर हो गया. कार को साइड में रोककर सभी लोग टॉयर को देख रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी.

टक्कर लगते ही कार एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी. वहीं दूसरी कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें बैठे आगरा जनपद के नूरी मोहल्ला निवासी अभय, रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सुधीर घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. बाद में यूपीडा और पुलिस की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.