ETV Bharat / state

कन्नौज: गांव की सरकार के लिए 11 लाख मतदाता करेंगे मतदान - उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

कन्नौज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिले के 832 बूथों पर मतदान सपन्न कराया जाएगा. जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की है.

कन्नौज में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग.
कन्नौज में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग.
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 1:51 PM IST

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. इत्रनगरी में कुल 9,797 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें जिले की जिला पंचायत सदस्य की 28 सीटों पर 424 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है. वहीं 499 ग्राम प्रधान की सीटों के लिए 4325 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 627 पदों के लिए 2168 उम्मीदवार मैदान में हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 676 पदों के सापेक्ष 2880 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षित, गांव का विकास करने वाला और निष्पक्ष फैसले करना वाला ग्राम प्रधान चाहिए.

ग्रामीणों से बात करते संवाददाता.
832 बूथों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान19 अप्रैल को इत्रनगरी में गांव की सरकार के लिए मतदान होना है, जिसके लिए 832 मतदान केंद्रों के 1842 बूथों पर 11 लाख 18 हजार 744 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनावः दूसरे चरण का प्रचार खत्म, 20 जिलों में होगा मतदान


30 जोन व 148 सेक्टर जोन में बांटा गया जिला
चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. माहौल बिगड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश हैं. प्रशासन अराजकतत्वों पर ड्रोन से नजर रखेगा. जिले को 30 जोन व 148 सेक्टर जोन में बांटा गया है. कन्नौज ब्लॉक को 4 जोन व 20 सेक्टर में बांटा गया है. इसी प्रकार जलालाबाद ब्लॉक को 2 जोन व 9 सेक्टर जोन, तालग्राम ब्लॉक को 4 जोन व 18 सेक्टर जोन, छिबरामऊ ब्लॉक को 5 जोन व 25 सेक्टर जोन, सौरिख ब्लॉक को 4 जोन व 20 सेक्टर जोन, उमर्दा ब्लॉक को 6 जोन व 31 सेक्टर जोन, हसेरन ब्लॉक को 3 जोन व 16 सेक्टर जोन और गुगरापुर ब्लॉक को 2 जोन व 3 सेक्टर जोन में बांटा गया है. वहीं संवेदनशील 264 व अतिसंवेदनशील 174 व अतिसंवेदनशील प्लस 96 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. यहां जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनावः सालों से विकास की राह देख रहा कन्नौज का गदनपुर नरहा गांव

चुनावी मैदान में हैं ये प्रमुख उम्मीदवार
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मां उर्मिला देवी वार्ड नं. 12 से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रही हैं. जिला पंचायत सदस्य के पद पर सपा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे के पुत्र भानू व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर पुत्र वधू स्नेह लता मैदान में हैं. इसी प्रकार भाजपा के पूर्व सदर विधायक बनवारी लाल दोहरे की पत्नी विद्यावती जिला पंचायत सदस्य व बेटा बीडीसी पद पर उम्मीदवार है. फर्रुखाबाद के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे तहसीन सिद्दीकी की पत्नी जुबेरिया शाह सिद्दीकी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल किया है. सपा के पूर्व विधायक कमालगंज ताहिर हुसैन सिद्दीकी की पत्नी साहिन सिद्दीकी ने बीडीसी के लिए पर्चा दाखिल किया है. वहीं भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री आकाश शाक्य की मां लक्ष्मी देवी और पत्नी बीडीसी पद की उम्मीदवार हैं, तो तालग्राम के चेयरमैन दिनेश यादव की पत्नी मिथलेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता कन्नौजिया व सपा के पूर्व विधायक अरविंद यादव की मां कांती देवी जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदारी पेश की है.

इसे भी पढ़ें-बिना अनुमति जुलूस निकाल रहे प्रधान प्रत्याशी समेत 58 पर FIR दर्ज

जिले में वोटों का जातिगत गणित

जिले में जातिगत वोटरों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पूरे जिले में ब्राह्मण 1 लाख 22 हजार, क्षत्रिय 85 हजार, मुस्लिम 1 लाख 83 हजार, वैश्य 29 हजार, जाटव 1 लाख 75 हजार, कटियार 82 हजार, कुशवाहा 86 हजार, यादव 1 लाख, पाल 93 हजार, प्रजापति 35 हजार, कश्यप 42 हजार, राठौर 37 हजार, सैनी 20 हजार, दिवाकर 77 हजार, कठेरिया 64 हजार, नट 18 हजार, चिक 25 हजार, वाल्मिक 56 हजार, बंजारा 33 हजार, गिहार 19 हजार, राजपूत 1 लाख 35 हजार, कोरी 10 हजार व अन्य 1 लाख 50 हजार हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले की पुलिस के अलावा फतेहगढ़, कानपुर कमिश्नरेट व कानपुर आउटर से पुलिस फोर्स बुलाई गई है. चुनाव में दो डिप्टी एसपी, 22 इंस्पेक्टर, 222 सब इंस्पेक्टर, 794 हेड कॉन्स्टेबल, 1400 कॉन्स्टेबल, 287 रिक्रूट सिपाही, 2334 होमगार्ड, 150 पीआरडी जवान और एक कंपनी व दो प्लाटून पीएसपी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.


महत्वपूर्ण आंकड़े

  • ग्राम प्रधान-499
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य-676
  • ग्राम पंचायत सदस्य-6328
  • जिला पंचायत सदस्य-28
  • जिले में कुल मतदाता-1118744
  • मतदान केंद्र-832
  • पोलिंग बूथ-1842

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. इत्रनगरी में कुल 9,797 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें जिले की जिला पंचायत सदस्य की 28 सीटों पर 424 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है. वहीं 499 ग्राम प्रधान की सीटों के लिए 4325 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 627 पदों के लिए 2168 उम्मीदवार मैदान में हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 676 पदों के सापेक्ष 2880 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षित, गांव का विकास करने वाला और निष्पक्ष फैसले करना वाला ग्राम प्रधान चाहिए.

ग्रामीणों से बात करते संवाददाता.
832 बूथों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान19 अप्रैल को इत्रनगरी में गांव की सरकार के लिए मतदान होना है, जिसके लिए 832 मतदान केंद्रों के 1842 बूथों पर 11 लाख 18 हजार 744 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनावः दूसरे चरण का प्रचार खत्म, 20 जिलों में होगा मतदान


30 जोन व 148 सेक्टर जोन में बांटा गया जिला
चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. माहौल बिगड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश हैं. प्रशासन अराजकतत्वों पर ड्रोन से नजर रखेगा. जिले को 30 जोन व 148 सेक्टर जोन में बांटा गया है. कन्नौज ब्लॉक को 4 जोन व 20 सेक्टर में बांटा गया है. इसी प्रकार जलालाबाद ब्लॉक को 2 जोन व 9 सेक्टर जोन, तालग्राम ब्लॉक को 4 जोन व 18 सेक्टर जोन, छिबरामऊ ब्लॉक को 5 जोन व 25 सेक्टर जोन, सौरिख ब्लॉक को 4 जोन व 20 सेक्टर जोन, उमर्दा ब्लॉक को 6 जोन व 31 सेक्टर जोन, हसेरन ब्लॉक को 3 जोन व 16 सेक्टर जोन और गुगरापुर ब्लॉक को 2 जोन व 3 सेक्टर जोन में बांटा गया है. वहीं संवेदनशील 264 व अतिसंवेदनशील 174 व अतिसंवेदनशील प्लस 96 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. यहां जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनावः सालों से विकास की राह देख रहा कन्नौज का गदनपुर नरहा गांव

चुनावी मैदान में हैं ये प्रमुख उम्मीदवार
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मां उर्मिला देवी वार्ड नं. 12 से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रही हैं. जिला पंचायत सदस्य के पद पर सपा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे के पुत्र भानू व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर पुत्र वधू स्नेह लता मैदान में हैं. इसी प्रकार भाजपा के पूर्व सदर विधायक बनवारी लाल दोहरे की पत्नी विद्यावती जिला पंचायत सदस्य व बेटा बीडीसी पद पर उम्मीदवार है. फर्रुखाबाद के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे तहसीन सिद्दीकी की पत्नी जुबेरिया शाह सिद्दीकी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल किया है. सपा के पूर्व विधायक कमालगंज ताहिर हुसैन सिद्दीकी की पत्नी साहिन सिद्दीकी ने बीडीसी के लिए पर्चा दाखिल किया है. वहीं भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री आकाश शाक्य की मां लक्ष्मी देवी और पत्नी बीडीसी पद की उम्मीदवार हैं, तो तालग्राम के चेयरमैन दिनेश यादव की पत्नी मिथलेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता कन्नौजिया व सपा के पूर्व विधायक अरविंद यादव की मां कांती देवी जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदारी पेश की है.

इसे भी पढ़ें-बिना अनुमति जुलूस निकाल रहे प्रधान प्रत्याशी समेत 58 पर FIR दर्ज

जिले में वोटों का जातिगत गणित

जिले में जातिगत वोटरों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पूरे जिले में ब्राह्मण 1 लाख 22 हजार, क्षत्रिय 85 हजार, मुस्लिम 1 लाख 83 हजार, वैश्य 29 हजार, जाटव 1 लाख 75 हजार, कटियार 82 हजार, कुशवाहा 86 हजार, यादव 1 लाख, पाल 93 हजार, प्रजापति 35 हजार, कश्यप 42 हजार, राठौर 37 हजार, सैनी 20 हजार, दिवाकर 77 हजार, कठेरिया 64 हजार, नट 18 हजार, चिक 25 हजार, वाल्मिक 56 हजार, बंजारा 33 हजार, गिहार 19 हजार, राजपूत 1 लाख 35 हजार, कोरी 10 हजार व अन्य 1 लाख 50 हजार हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले की पुलिस के अलावा फतेहगढ़, कानपुर कमिश्नरेट व कानपुर आउटर से पुलिस फोर्स बुलाई गई है. चुनाव में दो डिप्टी एसपी, 22 इंस्पेक्टर, 222 सब इंस्पेक्टर, 794 हेड कॉन्स्टेबल, 1400 कॉन्स्टेबल, 287 रिक्रूट सिपाही, 2334 होमगार्ड, 150 पीआरडी जवान और एक कंपनी व दो प्लाटून पीएसपी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.


महत्वपूर्ण आंकड़े

  • ग्राम प्रधान-499
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य-676
  • ग्राम पंचायत सदस्य-6328
  • जिला पंचायत सदस्य-28
  • जिले में कुल मतदाता-1118744
  • मतदान केंद्र-832
  • पोलिंग बूथ-1842
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.