ETV Bharat / state

कन्नौज: पाबंदी हटते ही एक करोड़ से अधिक की शराब बिक्री, प्रशासन हुआ सख्त - लॉकडाउन में खुली शराब की दुकानें

कन्नौज में पाबंदी हटने के पहले दिन ही एक करोड़ से अधिक की शराब बिक्री हुई है. इससे आबकारी विभाग का काफी फायदा हुआ है. इस दौरान लोगों ने लॉकडाउन का पालन नहीं किया, जिसे लेकर प्रशासन चिंतित है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

liquor shops
शराब की दुकान पर खड़े लोग.
author img

By

Published : May 6, 2020, 4:20 PM IST

कन्नौज: लॉकडाउन में शराब ठेकों पर खरीदारों की भीड़ लग रही है. ऐसे में सामाजिक दूरी के पालन के लिए पुलिस महकमा अलर्ट है. लॉकडाउन में 40 दिन की बंदिश के बाद जब पाबंदी हटी तो जिले भर में एक ही दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिक गयी. एक दिन में हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से सरकार को राजस्व का अच्छा खासा फायदा हुआ है. आबकारी विभाग का आंकड़ा बताता है कि इससे पहले एक दिन में इतनी शराब कभी नहीं बिकी है.

लॉकडाउन के पहले दो फेज में शराब की दुकाने बंद थी, लेकिन लॉकडाउन-3 में इनको खोलने का आदेश दिया गया. इसके बाद दुकानों पर शारब खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गई. पहले ही दिन जिले में एक करोड़ पांच लाख 13 हजार 470 रुपये (1,05,13,470 रुपये) की शराब की रिकार्ड तोड़ बिक्री हुई है.

आ चुका है नया स्टॉक
एक ही दिन में हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से आबकारी विभाग को काफी फायदा हुआ है. जिला आबकारी अधिकारी नन्द किशोर सचान ने बताया कि एक दिन में इतनी शराब कभी नहीं बिकी. देसी व विदेशी शराब का नया स्टॉक भी आ चुका है, जो तीन दिन के लिए काफी है.

देशी विदेशी मदिरा की बढ़ी बिक्री
लॉकडाउन भले ही अभी तक नहीं खुला, लेकिन शराब बिक्री शुरू हो गई है. जिले में पहले दिन देशी शराब की 96 हजार 750 बोतल की बिक्री हुई. इस पर लोगों ने 62 लाख 88 हजार 750 रुपये खर्च किए हैं. इस तरह अंग्रेजी शराब में भी अलग-अलग ब्रांड की 7800 बोतलों की बिक्री हुई. इसके लिए लोगों ने 27 लाख 30 हजार रुपये खर्च किए. शराब दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है, जिसे लेकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है.

नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग तो होगी कार्रवाई
शराब बिक्री के दौरान ठेकों पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होने की सूचनाओं पर कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों की बैठक बुलाई. इसमें उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शराब की दुकानों पर गोले बनवाकर ही शराब की बिक्री कराएं. यदि किसी भी शराब ठेके पर भीड़ लगती है या सामाजिक दूरी का पालन नहीं होता तो डीएम से संस्तुति कर तत्काल शराब ठेके का लाइसेंस निरस्त किया जाए.

कन्नौज: लॉकडाउन में शराब ठेकों पर खरीदारों की भीड़ लग रही है. ऐसे में सामाजिक दूरी के पालन के लिए पुलिस महकमा अलर्ट है. लॉकडाउन में 40 दिन की बंदिश के बाद जब पाबंदी हटी तो जिले भर में एक ही दिन में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिक गयी. एक दिन में हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से सरकार को राजस्व का अच्छा खासा फायदा हुआ है. आबकारी विभाग का आंकड़ा बताता है कि इससे पहले एक दिन में इतनी शराब कभी नहीं बिकी है.

लॉकडाउन के पहले दो फेज में शराब की दुकाने बंद थी, लेकिन लॉकडाउन-3 में इनको खोलने का आदेश दिया गया. इसके बाद दुकानों पर शारब खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गई. पहले ही दिन जिले में एक करोड़ पांच लाख 13 हजार 470 रुपये (1,05,13,470 रुपये) की शराब की रिकार्ड तोड़ बिक्री हुई है.

आ चुका है नया स्टॉक
एक ही दिन में हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से आबकारी विभाग को काफी फायदा हुआ है. जिला आबकारी अधिकारी नन्द किशोर सचान ने बताया कि एक दिन में इतनी शराब कभी नहीं बिकी. देसी व विदेशी शराब का नया स्टॉक भी आ चुका है, जो तीन दिन के लिए काफी है.

देशी विदेशी मदिरा की बढ़ी बिक्री
लॉकडाउन भले ही अभी तक नहीं खुला, लेकिन शराब बिक्री शुरू हो गई है. जिले में पहले दिन देशी शराब की 96 हजार 750 बोतल की बिक्री हुई. इस पर लोगों ने 62 लाख 88 हजार 750 रुपये खर्च किए हैं. इस तरह अंग्रेजी शराब में भी अलग-अलग ब्रांड की 7800 बोतलों की बिक्री हुई. इसके लिए लोगों ने 27 लाख 30 हजार रुपये खर्च किए. शराब दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है, जिसे लेकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है.

नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग तो होगी कार्रवाई
शराब बिक्री के दौरान ठेकों पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होने की सूचनाओं पर कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों की बैठक बुलाई. इसमें उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शराब की दुकानों पर गोले बनवाकर ही शराब की बिक्री कराएं. यदि किसी भी शराब ठेके पर भीड़ लगती है या सामाजिक दूरी का पालन नहीं होता तो डीएम से संस्तुति कर तत्काल शराब ठेके का लाइसेंस निरस्त किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.