ETV Bharat / state

बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट - 50 हजार रुपये व लाखों के जेवरात ले गए लुटेरे

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार रात एक घर में हथियारबंद बदमाश घुस गए. बुजुर्ग दंपती को मारपीट कर घर से 50 हजार रुपए नकद व लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए.

मौके पर जांच करती पुलिस
मौके पर जांच करती पुलिस
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 1:15 PM IST

कन्नौज : जिले के सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के उदैतापुर गांव में शुक्रवार रात हथियार बंद बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट की. बदमाश घर से करीब 50 हजार रुपए, मंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी, सोने की चेन, पायल समेत लाखों रुपए के जेवरात ले गए. वहीं, बुजुर्ग दंपति को मारपीटकर मरणासन्न कर दिया. बदमाशों के जाने के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. मारपीट में घायल हुए बुजुर्ग दंपति की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज में लूट

ये है पूरा मामला

सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के उदैतापुर गांव निवासी विमल दुबे शुक्रवार रात अपनी पत्नी सुनीता दुबे के साथ छत पर सो रहे थे. उनका बेटा सचिन अपनी पत्नी सपना के साथ कमरे में सो रहा था. दूसरा बेटा स्वप्निल अलग कमरे में सो रहा था. देर रात करीब आठ हथियारबंद बदमाशों ने छत से चढ़कर घर पर धावा बोल दिया. सबसे पहले बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बना लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर दंपति को मरणासन्न हालत में छोड़ दिया. इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे करीब 50 हजार रुपए, लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए. बताया जा रहा है कि बदमाश मकान के पीछे सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े थे.

बेटों का दरवाजा खुलवाने का किया प्रयास

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दोनों बेटों के कमरे का गेट खुलवाने के प्रयास किया लेकिन सचिन व स्वप्निल ने दरवाजा नहीं खोला. लूटपाट के बाद बदमाश मौके से भाग निकले. बदमाशों के जाने के बाद दोनों बेटे कमरे से बाहर निकले. फोन कर लूट की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही सर्विलांस टीम, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड समेत भारी पुलिस मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.

बदमाशों ने दंपति के साथ मारपीट की है. उनकी हालत नाजुक है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

- शिव प्रताप सिंह, सीओ सिटी

कन्नौज : जिले के सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के उदैतापुर गांव में शुक्रवार रात हथियार बंद बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट की. बदमाश घर से करीब 50 हजार रुपए, मंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी, सोने की चेन, पायल समेत लाखों रुपए के जेवरात ले गए. वहीं, बुजुर्ग दंपति को मारपीटकर मरणासन्न कर दिया. बदमाशों के जाने के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. मारपीट में घायल हुए बुजुर्ग दंपति की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज में लूट

ये है पूरा मामला

सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के उदैतापुर गांव निवासी विमल दुबे शुक्रवार रात अपनी पत्नी सुनीता दुबे के साथ छत पर सो रहे थे. उनका बेटा सचिन अपनी पत्नी सपना के साथ कमरे में सो रहा था. दूसरा बेटा स्वप्निल अलग कमरे में सो रहा था. देर रात करीब आठ हथियारबंद बदमाशों ने छत से चढ़कर घर पर धावा बोल दिया. सबसे पहले बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बना लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर दंपति को मरणासन्न हालत में छोड़ दिया. इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे करीब 50 हजार रुपए, लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए. बताया जा रहा है कि बदमाश मकान के पीछे सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े थे.

बेटों का दरवाजा खुलवाने का किया प्रयास

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दोनों बेटों के कमरे का गेट खुलवाने के प्रयास किया लेकिन सचिन व स्वप्निल ने दरवाजा नहीं खोला. लूटपाट के बाद बदमाश मौके से भाग निकले. बदमाशों के जाने के बाद दोनों बेटे कमरे से बाहर निकले. फोन कर लूट की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही सर्विलांस टीम, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड समेत भारी पुलिस मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.

बदमाशों ने दंपति के साथ मारपीट की है. उनकी हालत नाजुक है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

- शिव प्रताप सिंह, सीओ सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.