कन्नौजः सोमवार को बलात्कार और हत्या के मामले में सजा काट रहे युवक ने जिला कारागार में ही फांसी लगा ली. इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में युवक को नीचे उतारकर चिकित्सकों ने चेक किया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच भी कराई गयी.
युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. कैदी की मौत की जानकारी होते ही जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया और आनन-फानन में इस बात की सूचना जिला प्रशासन को दी. मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी शैलेश कुमार ने फोरेंसिक टीम के साथ जंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया.
पढ़ेंः- कन्नौज: 25 साल पुरानी रंजिश के चलते युवक को उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार मृतक कैदी बलात्कार और हत्या के आरोप में जिला कारागार में बंद था. इसकी मॉनीटिरिंग की जा रही थी. आस-पास के बैरक में बंद कैदियों ने बताया कि कुछ रिपोर्ट आई थी ,उसके पास जिससे उसको लगा कि उसको फांसी की सजा हो जाएगी. इस बात से वह बहुत चितिंत था. बहरहाल अभी जांच चल रही है.
-अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक