कन्नौज : साल 2013 की पुलिस भर्ती परीक्षा में 11 हजार 786 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे. इसके बाद सभी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद भी इन अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है.
नियुक्ति न मिलने पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
⦁ 2013 की पुलिस भर्ती परीक्षा हुई थी.
⦁ नियुक्ति न मिलने पर नाराज अभ्यर्थियों ने डीएम दफ्तर के सामने धरना-प्रदर्शन किया.
⦁ अभ्यर्थियों ने नौकरी न दे पाने पर मौत देने की मांग की.
⦁ अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उनको भर्ती न देने का कारण भी नहीं बताया जा रहा है.
अगर सरकार नौकरी नहीं दे पा रही है, तो मौत दे दे. पुलिस भर्ती में पास होने के बाद और सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी सरकार हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
-ज्योति, अभ्यर्थी