ETV Bharat / state

कन्नौज: कृषि विज्ञान केंद्र के शौचालय में छिपाकर रखे गए पौधारोपण के लिए आए पौधे - कन्नौज कृषि विज्ञान केंद्र

यूपी के कन्नौज में 10 लाख पौधे लगाने का दावा किया गया है. वहीं सरकार की योजना को कृषि विभाग पलीता लगा रहा. हजारों पौधे कृषि विज्ञान केंद्र के शौचालय में छिपा दिये गये. ज्यादातर पौधे सूखकर नष्ट हो गये हैं.

etv bharat
पौधे.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 6:29 PM IST

कन्नौज: जिले में इस साल 10 लाख पौधे लगाने का दावा किया गया है. पौधे लगाने के लिए हर जिले में एक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सरकार की योजना को कृषि विभाग पलीता लगा रहा. कन्नौज में हजारों पौधे केवल कागजों में ही लगकर रह गये. ज्यादातर पौधे सूखकर नष्ट हो गये हैं. हजारों पौधे कृषि विज्ञान केंद्र के शौचालय में छिपा दिए गए.

प्रदेश सरकार ने इस बार सूबे में 25 करोड़ पौधे लगाने का दावा किया है. इसके लिये बाकायदा हर जिले में नोडल अफसर को तैनात किया गया था. कन्नौज में भी करीब 10 लाख पौधे लगाने का दावा वन विभाग और जिला प्रशासन ने किया था, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. वरक्षारोपण के लिये आए हजारों पेड़ कन्नौज के कृषि विज्ञान केंद्र के शौचालय में छिपाकर रखे गये हैं. वहीं ये पौधे किसानों की देखरेख में लगाये जाने का दावा किया गया.

इस मामले में किसानों का कहना था कि कृषि विज्ञान केंद्र सिर्फ नाम का है. किसानों को उससे कोई फायदा नहीं है. किसानों को तो यह भी नहीं मालूम कि जिले में कोई पौधारोपण अभियान भी चला है. वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र में तैनात कृषि वैज्ञानिक अमर सिंह ने कहा कि पौधे लगाने के लिये रखे हैं. पौधे लगवाये जाऐंगे.

कन्नौज: जिले में इस साल 10 लाख पौधे लगाने का दावा किया गया है. पौधे लगाने के लिए हर जिले में एक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सरकार की योजना को कृषि विभाग पलीता लगा रहा. कन्नौज में हजारों पौधे केवल कागजों में ही लगकर रह गये. ज्यादातर पौधे सूखकर नष्ट हो गये हैं. हजारों पौधे कृषि विज्ञान केंद्र के शौचालय में छिपा दिए गए.

प्रदेश सरकार ने इस बार सूबे में 25 करोड़ पौधे लगाने का दावा किया है. इसके लिये बाकायदा हर जिले में नोडल अफसर को तैनात किया गया था. कन्नौज में भी करीब 10 लाख पौधे लगाने का दावा वन विभाग और जिला प्रशासन ने किया था, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. वरक्षारोपण के लिये आए हजारों पेड़ कन्नौज के कृषि विज्ञान केंद्र के शौचालय में छिपाकर रखे गये हैं. वहीं ये पौधे किसानों की देखरेख में लगाये जाने का दावा किया गया.

इस मामले में किसानों का कहना था कि कृषि विज्ञान केंद्र सिर्फ नाम का है. किसानों को उससे कोई फायदा नहीं है. किसानों को तो यह भी नहीं मालूम कि जिले में कोई पौधारोपण अभियान भी चला है. वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र में तैनात कृषि वैज्ञानिक अमर सिंह ने कहा कि पौधे लगाने के लिये रखे हैं. पौधे लगवाये जाऐंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.