कन्नौजः लॉकडाउन के दौरान प्रशासन लगातार कार्यरत है. वहीं बुधवार को जिला प्रशासन ने जागरूकता बढ़ाते हुए कुछ जरूरी निर्देश जारी किए, जिसमें जो व्यक्ति मॉस्क लगाकर नहीं निकलेगा उसको पेट्रोल भरवाने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके साथ ही सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना जरूरी है, जिसके लिए सभी को निर्देश दिए गए है.
आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के निर्देश
जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाए जाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने सभी पेट्रोल पम्प संचालक को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति मास्क का उपयोग न करे उसको पेट्रोल नहीं दिया जाए. साथ ही जिला प्रशासन ने सभी को आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के भी निर्देश दिए है.
अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने आरोग्य सेतु एप को डवलप किया है. इसके लिए सभी से एप डाउनलोड करने की अपील की गई है. वहीं 20 अप्रैल के बाद से सीमित गतिविधियां संचालित की गई है, लेकिन उसके लिए भी निर्देश दिए गए है. साथ ही पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देश दिया गया है कि जो मास्क लगाकर आए केवल उन्हें ही फ्यूल दिया जाए.